यूपी के नौजवानों को नौकरी ढूंढने के लिए कहीं जाना नहीं होगा। बता दे कि वाराणसी में 9 से 12 दिसंबर तक सांसद रोजगार मेले का आयोजन किया जाना है।
UP Jobs: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में सांसद रोजगार मेला होगा। जिसमें वाराणसी के युवाओं को तकरीबन 10 अलग-अलग क्षेत्र में रोजगार प्रदान किया जाएगा। इस मेले में 200 से अधिक कंपनियों के मौजूद रहने की उम्मीद हैष वहीं रोजगार पोर्टल पर लगभग 4000 के आस-पास युवाओं ने अपना रजिस्ट्रेश करा लिया है। वही बता दे कि इसमें प्रतिभाग करने की प्रक्रिया बिल्कुल नि:शुल्क है। वही कंपनियां स्किल के आधार पर नौकरी देंगी।
200 कंपनियां करेंगी सेलेक्शन…
मिली जानकारी के अनुसार वाराणसी में सांसद खेलकूद प्रतियोगिता व संस्कृत कार्यक्रम को आयोजित किया गया था। इसी क्रम में 9 दिसंबर से 12 दिसंबर तक सांसद रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस रोजगार मेले में बैंकिंग सेक्टर, बीपीओ, आईटी सेक्टर, टेक्निकल सेक्टर, ड्राइविंग, नर्सिंग, सेल्स मार्केटिंग सहित 10 क्षेत्र में युवाओं को रोजगार मिलेगा।
Read more: 41 जिंदगियां बचाने वाले रैट माइनर्स को सपा ने BJP सरकार से कि ये मांग…
वाराणसी सांसद रोजगार मेला का आयोजन…
‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र होने के नाते इस समय हम कई कार्यक्रम लगातार करते आ रहे हैं। शुरुआत में सांसद सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन हुआ। इसके बाद सांसद खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। उसी क्रम में इस बार सांसद रोजगार मेला का आयोजन होने जा रहा है। इस कार्यक्रम को 12 दिसंबर को आईटीआई कॉलोनी परिसर में आयोजित करने की तैयारी हम लोग कर रहे हैं। मेरी अपील है कि जो भी क्वालिफिकेशन रखने वाले युवा हैं, वे लोग सेवायोजन पोर्टल पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर लें। उसमें अपनी बेसिक जानकारी उस पोर्टल पर भर दें।’
किसानों का भी रखा गया ध्यान…
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि यूपी की 25 करोड़ की जनता की आकांक्षा के अनुरूप ईज ऑफ लिविंग के लक्ष्य को प्राप्त करना है। इसके लिए आवश्यक है कि प्रदेश के हर नौजवान को कार्य, हर किसान के खेत में पानी, उसकी फसल का अच्छा दाम मिले। किसान केवल उत्पादन तक ही सीमित ना रहे बल्कि उसे मार्केट लिंक भी मिले। इसके लिए हमें इंडस्ट्री 4.0 की ओर बढ़ना होगा।