Azamgarh पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में लगी गोली..

Mona Jha
By Mona Jha

Azamgarh संवाददाता

Azamgarh : जिले के देवगांव कोतवाली क्षेत्र में शनिवार की देर रात पुलिस और बाइक सवार शातिर चोरों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश को पैर में गोली लगी जबकि दूसरे को पुलिस ने काबू में कर लिया। मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने एक बाइक, असलहा और चोरी के अन्य सामान बरामद किए गए हैं। घायल बदमाश को ईलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।

Read more : एसएसपी ने भारी पुलिस बल के साथ संवेदनशील क्षेत्रों में किया फ्लैग मार्च,अराजक तत्वों से निपटने के लिए बनाई विशेष रणनीति

घेरेबंदी कर बदमाशों की टोह में जुट गई

देवगांव कोतवाली पुलिस इन दिनों क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से परेशान थी। घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने अपना जाल बिछाया था और शनिवार की देर रात क्षेत्र के चिरकिहिट बाजार के समीप वाहन चेकिंग कर रही पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो शातिर बदमाश बाइक से भीरा बाजार से लालगंज की ओर जा रहे हैं। सटीक सूचना मिलने पर पुलिस ने चिरकिहिट मार्ग पर घेरेबंदी कर बदमाशों की टोह में जुट गई।

Read more : प्राण प्रतिष्ठा के दिन 11000 दीयों से जगमगाएगा श्रीनगर का रामजानकी चरन दासी मंदिर..

बदमाश के पैर में गोली लगी

कुछ ही देर बाद उस रास्ते से गुजर रहे बाइक सवार दो युवकों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो पुलिस देख दोनों बाइक मोड़ कर वापस लौटने के प्रयास में वाहन पलट जाने से पैदल भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर एक को दबोच लिया जबकि दूसरा पुलिस टीम पर असलहे से फायरिंग करते हुए भागने लगा। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी कार्रवाई में फायर कर रहे बदमाश के पैर में गोली लगी और उसे दबोच लिया गया।

Read more : सर्दी में सुबह जमने लगता है खून, बढ़ रहे हृदयरोगी की संख्या, इतने कदम चलें रोजाना..

कई घटनाओं के पर्दाफाश का दावा

पकड़े गए बदमाशों में सद्दाम जौनपुर जिले के सराय ख्वाजा थाना अंतर्गत पतहना गांव का मूल निवासी तथा बरदह क्षेत्र के बक्शपुर गांव में स्थित अपने ननिहाल में रहता है जबकि घायल बदमाश की पहचान फैजान उर्फ गुल्लू निवासी ग्राम बक्शपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों के कब्जे से दो तमन्चा, दो जिन्दा तथा एक खोखा कारतूस, एक मोटर साइकिल के साथ ही चोरी की सफेद धातु निर्मित दो थाली व एक जेवर निर्माण में प्रयुक्त मशीन बरामद किया है। घायल फैजान उर्फ गुल्लू के खिलाफ दर्जन भर संगीन मामले दर्ज हैं। दोनों से की गई पूछताछ के आधार पर पुलिस चोरी की कई घटनाओं के पर्दाफाश का दावा कर रही है।

Share This Article
Exit mobile version