जूता कारोबारियों के यहां बेहिसाब दौलत,IT अफसर भी रह गए हैरान,अब तक मिले 40 करोड़

Mona Jha
By Mona Jha

Agra News : यूपी के आगरा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां आयकर विभाग की छापेमारी में जूता कारोबारी के घर 40 करोड़ रुपए की नकदी जब्त की गई है। वहीं रकम की गिनती अभी जारी है और अनुमान लगाया जा रहा है कि यह गिनती 50 करोड़ रुपए तक पहुंच सकती है। नोटों को गिनने में मशीनों और बैंक कर्मियों की भी मदद ली गई है। दरअसल आयकर विभाग ने शनिवार को एक जूता निर्माता कंपनी के खिलाफ अहम कार्रवाई की है।

एजेंसी ने आगरा और उत्तर प्रदेश के दो अन्य जिलों के साथ-साथ दिल्ली में भी कंपनी के परिसरों पर छापेमारी की है।बताया जा रहा है कि इस बड़ी कार्रवाई के पीछे मुख्य उद्देश्य कंपनी के लेनदेन और टैक्स चोरी की जांच करना था। वहीं अधिकारियों ने बताया कि इतनी बड़ी मात्रा में नकदी बरामद होने से कई अहम जानकारियां सामने आई हैं जो आगे की जांच में मददगार होंगी।

Read more : 49 सीटों पर सुबह 11 बजे तक 27.76 फीसदी हुआ मतदान,जानें UP में अभी तक कितना हुआ मतदान ?

टैक्स में हेराफेरी के कई जरूरी दस्तावेज किए जब्त

आपको बता दें कि विभाग ने शनिवार को शहर के 3 जूता कारोबारियों के यहां छापे की कार्रवाई शुरू की थी। एमजी रोड स्थित बीके शूज, ढाकरान स्थित मंशु फुटवियर और हींग की मंडी स्थित हरमिलाप ट्रेडर्स के 14 परिसरों पर इन्वेस्टिगेशन विंग की टीमों ने एक साथ कार्रवाई शुरू की। इन व्यापारियों के आवास, कार्यालय, फैक्ट्री और गोदाम आदि परिसरों से जांच टीमों ने टैक्स में हेराफेरी के कई जरूरी दस्तावेज जब्त किए।

Read more : PM मोदी का साफ संदेश…”हम अल्पसंख्यकों के खिलाफ नहीं लेकिन वोटबैंक की राजनीति के खिलाफ हूं”

नोटों को गिनने के लिए कर्मचारियों और मशीनों की ली जा रही मदद

विभागीय सूत्रों ने बताया कि,मामले की जांच के दौरान हरमिलाप ट्रेडर्स के यहां से करोड़ों रुपए की नकदी बरामद की गई। इस फर्म से इतनी बड़ी नकदी की बरामदगी की उम्मीद नहीं थी.नोटों के ढेर को देख कर जांच टीम ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी और उनके निर्देश पर नकदी को कब्जे में लेकर गिनती शुरु कराई।

अधिक रकम होने के कारण शनिवार की शाम से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कर्मचारियों और नोट गिनने वाली मशीनों की मदद ली गई। देर रात तक नोटों की गिनती 40 करोड़ रुपए से अधिक पहुंच गई थी.अनुमान लगाया जा रहा है कि,ये गिनती पचास करोड़ रुपये से अधिक पहुंच सकती है। हरमिलाप ट्रेडर्स यह फर्म हींग की मंडी की पुरानी फर्मों में गिनी जाती है और इनके यहां व्यापारिक पर्चों के लेन-देन का भी काम होता है।

Read more : ‘BJP ओडिशा के बेटे या बेटी को ही यहां का मुख्यमंत्री बनाएगी’ढेंकनाल में PM मोदी ने भरी हुंकार

2-3 दिनों तक छापे की कार्रवाई जारी रहने की संभावना

उधर 2 अन्य जूता कारोबारियों की फर्म बीके शूज और मंशु फुटवियर पर भी आयकर विभाग की जांच-पड़ताल जारी है। जांच टीमों ने फर्मों से टैक्स में हेरफेर और आय से अधिक संपत्ति संबंधी दस्तावेज अपने कब्जे में ले लिए हैं। सभी जगह पुलिस का पहरा है, किसी बाहरी व्यक्ति का आवागमन निषेध कर दिया गया है।

छापे की कार्रवाई दो-तीन दिन जारी रहने की संभावना है। आयकर विभाग ने अभी तीनों फर्मों पर छापे और उनके यहां से मिली नकदी के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही अधिकारिक रूप से कुछ कहा जा सकेगा।

Share This Article
Exit mobile version