Shimla Accident News : हिमाचल प्रदेश के शिमला से सड़क हादसे की बड़ी खबर सामने आई है, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई है। यह दिल दहला देने वाला घटना बताया जा रहा है।। यहां पर 6 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।बताया जा रहा है कि , राजधानी शिमला से 50 KM दूर मंडी जिले के बॉर्डर पर सुन्नी कस्बा पड़ता है, यहां पर सुन्नी के कढारघाट से हादसा सामने आया है, यहां पर एक पिकअप गाड़ी हादसे का शिकार हुई है, जिसमें 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, और 3 घायलों का अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई है। यहीं नहीं 6 अन्य घायल भी है । यह हादसा किस वजह से हुआ है इसका पता नहीं चला पाया है।
Read more : Rajasthan Vidhansabha Election 2023: राजस्थान में BJP की जीत में CM योेगी का दिखा जलवा
6 मजदूर की मौत और 6 अन्य लोग घायल
बतां दे कि पुलिस को खबर दी गई तो मौके पर पुलिस पहुंची , और घटना की जांच कर रही है, वहीं इस हादसा के कारणों का पता नहीं चल पाया है, साथ ही इस घटना के बाद से जिले में सनसनी फैली हुई है। वहीं इस हादसा में घायलों का इलाज सुन्नी अस्पताल में करवाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में मारे गए लोग मजदूर हैं, इस घटना की पुष्टी शिमला के एएसपी ने की है।
Read more : हिंदू युवती के साथ गैंगरेप के 5 आरोपियों को पुलिस ने किया अरेस्ट..
पुलिस मामले के जांच में जुटी
सुत्रों के मुताबिक यह हादसा सुबह 7 बजे की है। जहां पिकअप में चालक सहित 12 लोग कढारघाट में मंडी की ओर जा रहे थे , वहीं कढारघाट से कुछ दूर जाकर पिकअपखाई में जा गिरी, जिसके बाद मौके पर चीख पुकार मच गई,वहीं स्थानीय लोगों ने इस घटना के बारें में पुलिस को खबर दी , जिसके बाद पुलिस मौक पर पहुंच कर वहां के स्थानियों लोगो के साथ मिलकर पुलिस ने सभी घायलों को सुन्नी अस्पताल पहुंचाया, सभी घायलों का उपचार चल रहा है। जानकारी के मुताबिक पिकअप में मजदूर काम पर जा रहे थे और हादसे का शिकार हो गए और ये लोग सिरमौर और कश्मीर के बताए जा रहे हैं, हादस किस वजह से हुआ है इसका पता नहीं लग पाया है। वहीं शिमला पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।
एएसपी ने बताया कि..
एएसपी ने बताया कि (सोमवार सुबह का यह मामला है सुन्नी के कढ़ारघाट से बसंतपुर पिकअप जा रही थी, जिसमें 12 कश्मीरी मजदूर थे, इसमें 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई और एक की मौत सुन्नी अस्पताल में हुई, उसके पश्चात् घायलों को आईजीएमसी अस्पताल भेजा गया, जहाँ पर 2 और लोगों ने दम तोड़ दिया है, कुल 6 लोगों की मौत हुई है)