Oxfam की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा ‘229 सालों तक भी दुनिया में नहीं खत्म होगी गरीबी’

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Oxfam Report: वैसे तो दुनिया में सदियों से अमीरी और गरीबी के बीच हमेशा से जंग होती रही है.जिस तरह से दुनिया में आर्थिक प्रगति होती है उसके मुताबिक ही अमीरों और गरीबों के बीच भी ये खाई बढ़ती या घटती रहती है.आने वाले समय में भारत जहां खुद को दुनिया की 3 बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देशों में शामिल होने की कतार में देख रहा है तो वहीं दुनिया के बाकी देश भी इस बात से भली-भांति परिचित हैं कि,भारत आर्थिक क्षेत्र में सबसे तेजी से प्रगति करने वाला देश है।

read more: Ayodhya में घर बनाएंगे Bollywood के ये Super Star..

3 सालों में दुनिया में बढ़ी गरीबी

दुनियाभर की सरकारों के तमाम अथक प्रयासों के बाद भी दुनिया से गरीबी नहीं मिट रही है.पिछले 3 सालों की बात करें तो दुनिया में गरीबी और गरीबों की संख्या बढ़ी है जबकि अमीरों की दौलत कई गुना बढ़ी है.ऑक्सफैम ने अपनी ताजा रिपोर्ट में खुलासा किया है कि,गरीबों और अमीरों के बीच आर्थिक असमानता की खाई तेजी से बढ़ती जा रही है।ऑक्सफैम की रिपोर्ट के अनुसार,दुनिया के 5 सबसे अमीर शख्स एलन मस्क,बर्नार्ड अरनॉल्ट,जेफ बेजोस,लैरी एलिसन और मार्क जुकरबर्ग ने 2020 के बाद से इनकी संपत्ति दोगुनी होकर 869 बिलियन डॉलर हो गई है.हालांकि इस अवधि के भीतर दुनिया में 5 अरब लोग और गरीब हो गए हैं।

Oxfam के मुताबिक 229 वर्षों तक नहीं खत्म होगी गरीबी…

ऑक्सफैम ने अपनी रिपोर्ट में ये चेतावनी दी है कि,अगर गरीबों और अमीरों के बीच ये आर्थिक असमानता आगे भी इसी तरह जारी रही तो अगले 229 वर्षों तक विश्व से गरीबी खत्म नहीं होगी.ऑक्सफैम ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि,आगे भी अमीर और गरीब के बीच अंतर बढ़ने की संभावना है.इसके साथ ही अगले 10 वर्षों में दुनिया को पहला खरबपति उद्योगपति भी मिल जाएगा।

52 देशों में 80 करोड़ श्रमिकों की मजदूरी में गिरावट

ऑक्सफैम की रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया के 52 देशों में करीब 80 करोड़ श्रमिकों की औसत वास्तविक मजदूरी में भी गिरावट आई है.इन श्रमिकों को पिछले 2 वर्षों में संयुक्त रुप से 1.5 ट्रिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है.ऑक्सफैम ने अपनी रिपोर्ट में बताया है लेटेस्ट Gini Index जो असमानता को मापता है,उसके मुताबिक वैश्विक आय असमानता के मामले में साउथ अफ्रीका दुनिया में सबसे अधिक आर्थिक असमानता वाला देश है।रिपोर्ट में जिक्र है कि,पिछले 3 सालों में कोरोना महामारी  और रूस-यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग के कारण बढ़ी महंगाई ने करोड़ो लोगों से ज्यादा को गरीब बनाया है.जबकि इसके विपरीत दुनिया के कुछ गिने-चुने अरबपतियों की दौलत तेजी के साथ बढ़ी है।

read more: मशहूर शायर Munawwar Rana के इंतकाल पर PM Modi समेत इन बड़ी हस्तियों ने अर्पित की श्रद्धांजलि 

Share This Article
Exit mobile version