चौंकाने वाली रिपोर्ट…भारत में तेजी से घट रही हिंदुओं की आबादी,मुस्लिमों की जनसंख्या में इजाफा

Mona Jha
By Mona Jha

Hindu Population in India:भारत में भले हिंदुओं की बड़ी आबादी हो लेकिन यहां इनकी संख्या तेजी से घट रही है ऐसा हम नहीं बल्कि केंद्र सरकार की एक रिपोर्ट कह रही है.भारत में जब इन दिनों आम चुनाव हो रहे हैं ऐसे में ये रिपोर्ट देश में सभी हिंदू लोगों के लिए एक चिंताजनक है.हाल ही में देशभर में जनसंख्या को लेकर सरकारी पैनल की एक स्टडी सामने आई है जिसमें बताया गया है कि,भारत के साथ अन्य देशों में हिंदुओं की संख्या में भारी कमी आ रही है जबकि इसके विपरीत इन सालों में मुस्लिमों की संख्या पहले से अधिक बढ़ी है।

Read More:BJP ने पंजाब की 3 सीटों पर उम्मीदवार का किया ऐलान,किसे कहां से दिया टिकट ?

भारत में तेजी से घटी हिंदुओं की संख्या

आपको बता दें कि,रिपोर्ट के मुताबिक भारत मे हिंदुओं की आबादी में 7.82 परसेंट की गिरावट आई है.1950 से 2015 तक इस पर एक स्टडी की गई जिसमें ये बात निकलकर सामने आई कि,मुसलमानों की संख्या बढ़ गई है जबकि भारत के साथ ही नेपाल और म्यांमार में भी हिंदुओं की संख्या घटी है.स्टडी के मुताबिक मुस्लिम बहुल देश पाकिस्तान और बांग्लादेश में मुसलमानों की संख्या बढ़ी है.बांग्लादेश में मुसलमानों की आबादी 18 प्रतिशत और पाकिस्तान में 10 प्रतिशत मुस्लिमों की आबादी में बढ़ोत्तरी हुई है।

Read More:‘अगर केंद्र में हमारी सरकार आएगी तो किसानों के कर्ज माफी..’ रायबरेली में बोली प्रियंका गांधी

1950 से 2015 तक बढ़ी मुस्लिमों की संख्या

बेहद हैरान करने वाली बात है कि,भारत एक हिंदु बाहुल्य देश है इसके बावजूद यहां पर1950 से 2015 तर हिंदुओं की संख्या घटी है वहीं अल्पसंख्यक मुस्लिमों,ईसाई और सिखों की संख्या में इजाफा हुआ है.1950 से 2015 के बीच भारत में मुस्लिम आबादी में 43.15 प्रतिशत की वृद्धि हुई है,ईसाईयों में 5.38 प्रतिशत,सिखों में 6.58 प्रतिशत और बौद्धों की संख्या में वृद्धि देखी गई है।

Read More:सैम पित्रोदा के ‘नस्लभेदी’ वाले बयान को रॉबर्ट वाड्रा ने ‘बकवास’ करार दिया

म्यांमार में 10 प्रतिशत तक घटी हिंदुओं की संख्या

स्टडी के मुताबिक,1950 में हिंदुओं की आबादी 84.68 प्रतिशत थी जो 2015 में घटकर 78.06 प्रतिशत हो गई है.म्यांमार के बाद सबसे ज्यादा हिंदुओं की आबादी में कमी भारत में देखी गई है.म्यांमार में हिंदुओं की आबादी 10 प्रतिशत तक घटी है.ये 167 देशों में किए गए सर्वे में सबसे ज्यादा है.भारतीय उपमहाद्वीप में मालदीव को छोड़कर सभी मुस्लिम बहुसंख्यक देशों में मुस्लिमों की हिस्सेदारी बढ़ी है।

Read More:‘पूरा चुनाव आज राम भक्तों और राम विरोधियों के बीच बंट कर रह गया’फर्रुखाबाद में बोले CM Yogi

BJP ने कांग्रेस को ठहराया जिम्मेदार

जारी हुई इस सरकारी रिपोर्ट के बाद हिंदुओं की घट रही संख्या पर चिंता जताते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है.गिरिराज सिंह ने कहा,साल 1950 से 2015 के बीच हिंदुओं की संख्या में 8 फीसदी से ज्यादा गिरावट आई है जो चिंता का विषय है.उन्होंने कहा कि,कांग्रेस ने रोहिंग्या मुस्लिमों के साथ-साथ अन्य मुसलमान को सहारा दिया था और इसके बाद से उनकी बढ़ती संख्या पर किसी भी तरह से रोक लगाने की कोशिश नहीं की गई.जिसका परिणाम ये हुआ कि धीरे-धीरे हिंदुओं की जनसंख्या घटती चली गई।गिरिराज सिंह ने कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि ऐसा लग रहा है कि ये सभी मिलकर भारत में गजवा-ए-हिंद यानी युद्ध के जरिए भारत को इस्लामिक स्टेट बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं.ये लोग सिर्फ वोट बैंक की राजनीतिक करते हैं इन्हें देश की संप्रभुता से कोई लेना-देना नहीं है.इस मुद्दे को लेकर उन्होंने कांग्रेस के पूर्व नेता सैम पित्रोदा पर भी हमला बोला.उन्होंने कहा कि,सैम पित्रोदा जैसे लोग राजनीतिक शिकार हो गए हैं और अमूमन देश तोड़ने की भाषा का प्रयोग करते रहते हैं।

Share This Article
Exit mobile version