Hardoi News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हरदोई (Hardoi) जिले में एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें पोस्टमार्टम हाउस में अश्लील तरीके से जेवर बांटे जाने का आरोप है। महिला सिपाही निक्की ने शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उनकी बड़ी बहन की मौत के बाद उसके शव से नकली जेवर निकाले जाने का आरोप लगाया गया है। यह मामला सार्वजनिक स्तर पर उभरा है जब एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने इस खेल के बारे में खुलासा किया। उनके अनुसार, यह खेल लंबे समय से चल रहा है और इसमें अन्य कर्मियों की भी शामिलता थी। मगर इसमें चिकित्सक शामिल नहीं होते थे।
Read more: असदुद्दीन ओवैसी ने संसद में शपथ के दौरान लगाया नारा ‘जय फिलिस्तीन’ का नारा, मचा बवाल
खुलासे की कहानी
वार्ड ब्वॉय ने बताया कि जेवर बंटवारे का यह खेल अन्य कर्मियों के साथ मिलकर खेला जाता था। उनके अनुसार, वे छोटे जेवर निकालते थे जबकि बड़े जेवर पोस्टमार्टम के कर्मचारियों को सौंपे जाते थे। इस तरह के काम में चिकित्सकों की कोई भूमिका नहीं होती थी, और जेवरों का बंटवारा केवल कर्मचारियों के बीच ही होता था। पुलिस लाइन में तैनात महिला सिपाही ने 17 जून को सीएमओ (CMO) से जाकर शिकायत की थी कि 9 अप्रैल को उसकी बड़ी बहन की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी।
पोस्टमार्टम के बाद जब उसे अपनी बहन का शव मिला तो उसकी बहन के शव से कान की बाली और नाक से नथनी गायब थी। सीएमओ ने कमेटी गठित कर इसकी जांच कराई थी। कमेटी ने आउटसोर्सिंग कंपनी के माध्यम से तैनात वार्ड ब्वॉय रूपेश पटेल और चतुर्थ श्रेणी कर्मी वाहिद को दोषी बताते हुए दोनों को हटाते हुए कंपनी को लिख दिया, लेकिन जब वार्ड ब्वॉय फंसा तो उसने सनसनीखेज राज से पर्दा उठा दिया।
Read more: ई-स्टांपिंग नियमावली में संशोधन को मिली मंजूरी, इस तरह मिलेगा फायदा
चौंकाने देने वाला सच
जब यह मामला चर्चा में आया तब एक वार्ड ब्वॉय ने सीएमओ से शिकायत की और सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया। उसने इस वीडियो में बताया कि कैसे पोस्टमार्टम हाउस में जेवरों का व्यापार होता है और कैसे मरे हुए लोगों से उनके जेवर चुरा लिए जाते हैं। इसे देखकर समाज में इस मामले पर गहरा आलोचनात्मक प्रतिक्रिया उभरी है। ये लोग मृतकों के पास अंगूठी या चेन और महिलाओं में कान की बाली, नग, पायल आदि निकाल लेते थे। उसे निकाल कर उसके जगह पर नकली पहना देते थे और असली जेवर का हिस्सा आपस में बांट लेते थे।
Read more: RJD की विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू, झारखंड में लालू का प्लान सेट
होगी कड़ी कार्रवाई
इस मामले में कमेटी ने आउटसोर्सिंग कंपनी के तत्वों को दोषी ठहराते हुए कार्रवाई की है। वहां तैनात कर्मचारी वाहिद को भी दोषी पाया गया है। अगले कदम के लिए सीसी कैमरे की फुटेज की जांच करने की भी संभावना है। इस प्रकरण में अब और विस्तार से जांच की जा रही है और उन कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होने की संभावना है, जिन्होंने इस अनैतिक और गंभीर गतिविधि में हिस्सा लिया था।