Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बलोदाबाजार जिले के कसडोल थाना क्षेत्र के छरछेद गांव में एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां जादू-टोना के चक्कर में एक ही परिवार के 4 लोगों को जान ले ली गई। परिवार के 4 लोगों की हत्या पास में रहने वाले पड़ोसी ने जादू-टोना के शक में कर दी जिसमें 2 बहन,एक भाई और क छोटा बच्चा था पड़ोसी ने 4 लोगों की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी है।
एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या
जादू-टोना के चक्कर में की गई 4 लोगों की हत्या की खबर पर इलाके में दहशत फैल गई है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने 3 आरोपियों को हिरासत में लिया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस के मुताबिक गुरुवार शाम को छरछेद गांव निवासी एक परिवार के 4 लोगों की हत्या की गई इनकी पहचान चेतराम,जमुना बाई केवट,जमुना बाई का 11 महीने का बच्चा और उसकी बहन यशोदा बाई केवट के रुप में हुई है। इस घटना के बाद पुलिस ने 3 आरोपियों रामनाथ पाटले उसके दो बेटे दीपक और दिल कुमार को हिरासत में लिया है।
जादू टोना के शक में ली 4 लोगों की जान

हत्या के बाद पूछताछ में जुटी पुलिस को ग्रामीणों ने बताया कि,कुछ समय से रामनाथ पाटले की बेटी की तबयित खराब चल रही थी। जिसके कारण उसके परिवार का शक था कि,मृतक चेतराम की मां ने कुछ जादू-टोना किया है जिससे उसकी तबियत खराब है। जादू-टोना करने के शक में आरोपी ने चेतराम के घर में घुसकर धारदार हथियार से हमला कर दिया जिसमें एक ही परिवार के चारों सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि,हमले के दौरान चेतराम की मां घर पर नहीं थी वह अपने दूसरे बेटे के साथ बाहर गई थी नहीं तो आरोपी उसकी भी हत्या कर देते।
Read more: Hindenburg Research ने अडानी ग्रुप पर लगाया बड़ा आरोप, स्विस बैंक अकाउंट्स में 31 करोड़ डॉलर फ्रीज
3 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
हालांकि दिल दहला देने वाली इस वारदात के बाद इलाके में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस बल को तैनात किया गया है। पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल भी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर जांच पड़ताल कर रही है। सभी मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है पुलिस ने बताया जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी।