India vs Pakistan Champions Trophy : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में विश्व विजेता बनने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी तैयारियां शुरु कर दी हैं.अगले साल 2025 फरवरी-मार्च माह में चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में आयोजित की जानी है लेकिन उससे पहले ही इस बीच खबर सामने आ रही है कि,भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी.
बताया जा रहा है कि,BCCI भारत के मैच पाकिस्तान की जगह दुबई में कराने के लिए ICC से कहेगा.इससे पहले एशिय कप खेलने के लिए भी भारत की टीम पाकिस्तान नहीं गई थी भारत ने एशिया कप के अपने मैच श्रीलंका में खेले थे।
Read more :Delhi में बड़ा राजनीतिक उलटफेर: Rajkumar Anand समेत कई नेता BJP में शामिल
19 फरवरी से 9 मार्च तक खेली जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी
आपको बता दें कि,अगले साल 2025 में 19 फरवरी से 9 मार्च तक चैंपियंस ट्रॉफी खेली जाएगी जिसमें फाइनल के लिए 10 मार्च रिजर्व डे होगा.पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टूर्नामेंट के 15 मैचों का ड्रॉफ्ट आईसीसी को भेज दिया है.आईसीसी टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली 10 देशों की टीमों के सहमति के बाद ही शेड्यूल को अप्रूव करेगा।आपको बता दें कि,पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने 15 मैचों का शेड्यूल आईसीसी को भेज दिया है जिसमें सुरक्षा की दृष्टि से भारत के सभी मैच लाहौर में कराए जाने की बात कही गई है।
Read more :Delhi Excise scam: ईडी ने केजरीवाल और AAP को ठहराया जिम्मेदार, चार्जशीट में हुए बड़े खुलासे
ग्रुप ए में पाकिस्तान के साथ भारत की टीम शामिल
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की टीम को ग्रुप ए में पाकिस्तान,बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के साथ रखा गया है जबकि ग्रुप बी में दक्षिण अफ्रीका,ऑस्ट्रेलिया,इंग्लैण्ड और अफगानिस्तान शामिल हैं.पीसीबी ने 15 मैचों का ड्रॉफ्ट तैयार कर आईसीसी को भेजा है.
जिनमें उसने लाहौर में 7,कराची में 3 और रावलपिंडी में 5 मैच कराए जाने की बात कही है.इनमें से टूर्नामेंट के शुरुआती मैच कराची में होंगे जबकि 2 सेमीफाइनल कराची और रावलपिंडी में होंगे.टूर्नामेंट का फाइनल मैच लाहौर में खेला जाना है.भारत के सभी मैच पीसीबी ने लाहौर में कराए जाने की बात कही है अगर भारत की टीम सेमीफाइनल में भी पहुंचती है तो ये मुकाबला भी फिर लाहौर में कराया जाएगा।
BCCI ने पाकिस्तान में खेलने से किया इनकार
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल आईसीसी को सौंपा था लेकिन शेड्यूल तभी फाइनल किया जाएगा जब इस पर आईसीसी की मुहर लग जाएगी.इस बीच आईसीसी की मुहर लगने से पहले खबर आ गई कि,भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी.सुरक्षा के लिहाज से बीसीसीआई ने ये फैसला किया है.बीसीसीआई ने आईसीसी से भारत के मैच यूएई या श्रीलंका में कराए जाने की मांग की है देखना होगा कि,अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का इस पर क्या रुख होता है।