Arvind Kejriwal Arrest: दिल्ली शराब नीति घोटाले मामले में अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 6 दिनों की ईडी की कस्टडी में भेजे जाने के बाद से ही आम आदमी पार्टी के नेता दिल्ली में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी बीच सीएम अरविंद केजरीवाल को हाईकोर्ट से फिर झटका लगा है. हाईकोर्ट में कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश जस्टिस मनमोहन की कोर्ट ने उनकी याचिका पर शीघ्र सुनवाई से इनकार कर दिया है. बता दें कि केजरीवाल ने अपनी अर्जी में शनिवार शाम या रविवार यानी 24 मार्च को सुबह जल्द सुनवाई की मांग की थी.
read more: हेमंत सोरेन की पत्नी ने सुनीता केजरीवाल को किया फोन..क्या कहा?
27 मार्च के बाद सुनवाई होने की उम्मीद!
बताते चले कि कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के कार्यालय के मुताबिक अब केजरीवाल की याचिका पर होली की छुट्टी के बाद यानी 27 मार्च को कोर्ट खुलने के बाद सुनवाई होने की उम्मीद है. दरअसल, सोमवार और मंगलवार को हाईकोर्ट में भी होली का अवकाश है. केजरीवाल ने अपनी याचिका में दलील दी थी कि उनकी गिरफ्तारी और रिमांड आदेश दोनों अवैध हैं और वह तुरंत हिरासत से रिहा होने के हकदार हैं.
पत्नी ने जेल से भेजा केजरीवाल का पढ़ा संदेश
आपको बता दे कि सीएम केजरीवाल की पत्नी ने जेल से भेजा उनका संदेश पढ़ते हुए बताया कि,आपके 3 बार चुने हुए मुख्यमंत्री को मोदीजी ने सत्ता के अहंकार में गिरफ्तार करवाया…वो सबको क्रश करने में लगे हैं,ये दिल्ली के लोगों के साथ धोखा है,आपके मुख्यमंत्री आपके साथ हमेशा खड़े रहे हैं,अंदर रहें या बाहर उनका जीवन देश को समर्पित है।केजरीवाल के संदेश को आगे पढ़ते हुए उन्होंने बताया कि,दिल्ली की मेरी मां-बहनें सोच रही होंगी कि केजरीवाल तो अंदर चला गया पता नहीं 1000 रुपये मिलेगा या नहीं.ऐसी सलाखें नहीं बनी जो आपके भाई और बेटे को सलाखों के अंदर रख सकें…मैं जल्द बाहर आऊंगा और अपना वादा पूरा करुंगा….क्या आज तक ऐसा हुआ कि केजरीवाल ने कोई वादा किया और वह पूरा नहीं हुआ,आपका भाई बेटा लोहे का बना हुआ है,एक विनती है मंदिर जरुर जाना और भगवान से मेरे लिए आशीर्वाद मांगना।
read more: Electoral Bond पर केंद्रीय मंत्री ने दी पहली प्रतिक्रिया बोले,’बिना फंड के नहीं चल सकती कोई पार्टी’