बदायूँ से शिवपाल यादव लड़ेंगे चुनाव,सपा ने तीसरी लिस्ट में घोषित किया नाम

Mona Jha
By Mona Jha

Loksabha Election 20204: समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए एक बार फिर से प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी कर दी है। जिसमें 5 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान किया है। अखिलेश ने कैराना से इकरा हसन, बदायूं से चाचा शिवपाल सिंह यादव, बरेली से प्रवीण सिंह ऐरन, हमीरपुर अजेंद्र सिंह राजपूत और वाराणसी से सुरेंद्र सिंह पटेल को प्रत्याशी बनाया है।

Read more : संदेशखाली घटना पर ममता सरकार को हाईकोर्ट ने लगाई कड़ी फटकार

नहीं बन रहा कांग्रेस-सपा समीकरण

लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच गठबंधन नहीं होगा। दोनों अपना अलग-अलग चुनाव लड़ेंगे। हलांकि, अभी तक किसी ने इसकी पुष्टि नहीं की है। सपा ने 19 फरवरी को कांग्रेस को 17 सीटों का ऑफर दिया था, लेकिन दोनों के बीच सीटों पर सहमति नहीं बन पाई है। पत्रकारों के साथ बातचीत में कांग्रेस नेता ने कहा कि सीट शेयरिंग अंतिम चरण में है, इसे किसी भी मिनट अंतिम रूप दिया जा सकता है। बातचीत जारी है।सपा के वरिष्ठ नेता और मुख्य प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि समाजवादी पार्टी की ओर से मल्लिकार्जुन खड़गे को पत्र लिखकर 17 सीट देने की बात कही है।

Read more : मराठों को बड़ी सौगात,10% आरक्षण बिल महाराष्ट्र विधानसभा से पास

सपा ने 11 सीट ऑफर की थी

हमने कांग्रेस को 17 सीट ऑफर की है लेकिन अभी तक उनका जवाब नहीं आया है। इससे पहले सपा ने 11 सीट आफर की थी। सपा ने ये 17सीटे कांग्रेस को ऑफन कि थी जिसमें अमेठी, रायबरेली, वाराणसी ,अमरोहा ,बागपत, सहारनपुर, गौतम बुध नगर, गाजियाबाद, बुलंदशहर ,फतेहपुर सीकरी, हाथरस ,झांसी, बाराबंकी ,कानपुर, सीतापुर ,कैसरगंज और महाराजगंज शामिल थे।

Read more : CM धामी अपने कैबिनेट के साथ पहुंचे Ayodhya,श्री राम लला के दरबार में लगाई हाजिरी

2 दिन पहले भी सपा ने जारी की थी लिस्ट

समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी थी।जिसमें 11 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान किया गया था। अखिलेश यादव ने गाजीपुर माफिया मुख्तार अंसारी के भाई और बसपा सांसद अफजाल अंसारी को उम्मीदवार बनाया है। इसके अलावा गोंडा से पूर्व मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा की पोती श्रेया वर्मा को टिकट दिया है। मुजफ्फरनगर से हरेंद्र मलिक, आंवला से नीरज मौर्य, शाहजहांपुर से राजेश कश्यप, हरदोई से ऊषा वर्मा, मिश्रिख से रामपाल राजवंशी, प्रतापगढ़ से एसपी सिंह पटेल, बहराइज से रमेश गौतम, चंदौली से वीरेंद्र सिंह को कैंडिडेट घोषित किया है।

Share This Article
Exit mobile version