America में सांसद बनी Shivani Raja ने दिखाई सनातन संस्कृति,हाथ में ‘गीता’ लेकर ली शपथ

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
शिवानी राजा

Shivani Raja: ब्रिटेन में 14 सालों बाद लेबर पार्टी (Labour Party) की सरकार बनी है. लेबर पार्टी ने ऐतिहासिक जीत हासिल कर 14 साल बाद सत्ता में वापसी की है. इस बार भारतीय मूल के 29 सांसदों को आम चुनाव में जीत मिली है. इनमें से 19 सांसद लेबर पार्टी (Labour Party) के हैं और हाउस ऑफ कॉमंस जाएंगे. वहीं, कंजरवेटिव पार्टी से 7 भारतीय मूल के उम्मीदवारों ने भी चुनाव में जीत हासिल की है. इस बीच भारतीय मूल की 29 वर्षीय ब्रिटिश सांसद शिवानी राजा (Shivani Raja) काफी सुर्खियों में है. आइए जानते है आखिर क्यों ?

Read More: Kukrail Riverfront पर बुलडोजर का कहर: 1000 मकानों पर गिरेगी गाज, लोग बोले- नहीं तोड़ने देंगे मकान

शिवानी राजा की जीत

शिवानी राजा की जीत

बताते चले कि भारतीय मूल के 29 सांसदों में से एक,गुजराती मूल की शिवानी राजा (Shivani Raja) , ने लीसेस्टर ईस्ट सीट से जीत हासिल की है. शिवानी राजा ने हाउस ऑफ कॉमंस में शपथ ग्रहण के दौरान गीता की किताब हाथ में लेकर शपथ ली. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. शपथ ग्रहण समारोह के बाद शिवानी राजा (Shivani Raja) ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “लीसेस्टर ईस्ट का प्रतिनिधित्व करने के लिए आज सांसद में शपथ लेना सम्मान की बात है. मुझे गीता पर महामहिम राजा चार्ल्स के प्रति अपनी निष्ठा की शपथ लेने पर वास्तव में गर्व है.”

शिवानी राजा की लोकप्रियता

शिवानी राजा की लोकप्रियता

आपको बता दे कि ब्रिटेन में भारतीय समुदायों के बीच शिवानी राजा (Shivani Raja) काफी लोकप्रिय हैं. कंजरवेटिव उम्मीदवार के तौर पर उन्होंने 14,526 वोट हासिल किए और लेबर उम्मीदवार राजेश अग्रवाल को 4,426 वोटों से हराया. शिवानी राजा का जन्म भी लीसेस्टर में ही हुआ है. बता दे कि 37 वर्षों में पहली बार ऐसा हुआ है जब इस सीट पर कंजर्वेटिव उम्मीदवार को सफलता मिली है.

Read More: Rahul Gandhi के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी पर BJP विधायक भरत शेट्टी को नोटिस

शिक्षा और पारिवारिक पृष्ठभूमि

शिक्षा और पारिवारिक पृष्ठभूमि

शिवानी राजा (Shivani Raja) ने ग्रेजुएशन करने के बाद कई बड़े कॉस्मेटिक ब्रांड्स के साथ काम किया है. उसके बाद साल 2017 में मिस इंडिया यूके में भी हिस्सा लिया था. जहां पर वो सेमी फाइनल राउंड तक पहुंची थी. वहीं राजनीतिक सफर के बारे में शिवानी ने बताया था कि मैने गौर किया कि कई सारे लोग सत्ता के काम से नाखुश थे और साल 2022 में लीसेस्टर में दंगे भी हुए थे, जिसको बदलने की चाह लेकर मैने राजनीति में आने का तय किया. उन्होंने हेरिक प्राइमरी, सोअर वैली कॉलेज, विगेस्टन और क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय कॉलेज से पढ़ाई की है. शिवानी गुजराती मूल की हैं और उनका परिवार दीव से ताल्लुक रखता है.

भारतीय समुदाय के बीच चर्चा का विषय

इस बार के चुनाव के दौरान उन्होंने ब्रिटेन में गुजरात खासकर दीव के रहने वाले लोगों को लुभाने की खूब कोशिश की. भारतीय समुदाय के बीच उनकी यह रणनीति काफी सफल रही.इस प्रकार, भारतीय मूल की शिवानी राजा (Shivani Raja) की जीत और गीता पर शपथ लेने की घटना ब्रिटेन में भारतीय समुदाय के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. उनके इस कदम से भारतीय मूल के लोगों में गर्व का अनुभव हुआ है और वे इस नई सरकार में अपने प्रतिनिधित्व को लेकर उत्साहित हैं.

Read More: INLD-BSP गठबंधन के बाद Mayawati की पहली प्रतिक्रिया आई सामने,जानिए क्या बोली बसपा सुप्रीमो?

Share This Article
Exit mobile version