BMW Hit and Run Case: मुंबई के वर्ली इलाके में हुए हिट एंड रन केस (Hit and Run Case) में मुख्य आरोपी मिहिर शाह को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । इस मामले में मिहिर शाह की मां और बहन को भी हिरासत में है ।वहीं इस घटना के बारें में एक नया अहडेट सामने आया है । दरअसल जानकारी के मुताबिक आरोपी मिहिर के पिता राजेश शाह पर शिवसेना (शिंदे गुट) ने एक्शन लिया है।
राजेश शाह, शिवसेना (शिंदे गुट) में उपनेता के पद पर कार्यरत थे, उन्हें पद से हटा दिया गया है। बता दें कि इस मामले में पुलिस ने आरोपी मिहिर शाह से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान मिहिर शाह ने कबूल किया कि घटना के वक्त ड्राइविंग सीट पर वही था। साथ ही वह डर गया था, इस कारण वह घटनास्थल से फरार हो गया था।
Read more :इस दिन महापर्व के रूप में मनाया जाएगा पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ जनअभियानः सीएम योगी
पब में चला BMC का बुलडोजर
इस बीच मुंबई में वर्ली हिट-एंड-रन मामले में मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने बड़ा फैसला लिया है। घटना से पहले मिहिर शाह जुहू के जिस बार में गया था वहां बुधवार को बुलडोजर चलाया गया। BMC ने बार के अवैध हिस्से को पूरी तरह से तोड़ दिया है। यह फैसला घटना के बाद बार में हुई छापेमारी के बाद लिया गया है।
मिहिर शाह ने कबूला अपना गुनाह
वहीं पुलिस की प्राथमिक जांच में आरोपी ने कबूल किया है कि ड्राइविंग सीट पर वही था।आरोपी ने पुलिस को बयान दिया है कि घटना के बाद वह बहुत ज्यादा डर गया था। उसके पिता राजेश शाह जब घटनास्थल पर पहुंचे, उससे पहले ही वह वहां से निकल गया था। आरोपी मिहिर अपने परिवार से अलग होकर विरार की तरफ क्यों आया? पुलिस इस पर भी जांच कर रही है. आज दोपहर बाद मुख्य आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
पुलिस आगे की जांच के लिए आरोपी की कस्टडी मांगेगी।मिहिर शाह ही वो शख्स है जिसकी गाड़ी से एक्सीडेंट होने के बाद एक महिला की जान चली गई थी। वर्ली इलाके में एट्रिया मॉल के पास रविवार को सुबह 7 बजे एक बेकाबू बीएमडब्लू कार ने स्कूटी सवार मछुआरा दंपति प्रदीप नखवा और कावेरी नखवा को टक्कर मार दी।हादसे के बाद आरोपी ने कार नहीं रोकी और करीब 100 मीटर तक महिला कार के बोनट पर लटकी रही और सड़क पर गिर गई. हादसे में महिला की मौत हो गई।
Read more :PM मोदी अब नहीं कह रहे ‘जय श्री राम’ संजय सिंह ने BJPपर बोला हमला
बीएमडब्ल्यू की टक्कर से महिला की मौत
रविवार, 7 जुलाई को वर्ली में मशहूर अटरिया मॉल के पास एक बेलगाम बीएमडब्ल्यू कार (BMW) ने एक स्कूटी सवार मछुआरे दंपति को जोरदार टक्कर मारी। हादसे में महिला बोनट पर घसीटती चली गई और उसकी जान चली गई। वर्ली कोलीवाड़ा निवासी कावेरी नखवा (45) अपने पति प्रदीप के साथ रविवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे डॉ. एनी बेसेंट मार्ग से गुजर रही थीं। पति-पत्नी मछली पकड़ने के बाद अपने घर लौट रहे थे। उसी समय बीएमडब्ल्यू सवार मिहिर शाह ने उनके दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी।