वोटिंग से एक दिन पहले शिवसेना ने जारी किया मेनिफेस्टो,जानें क्या-क्या किए वादे?

Mona Jha
By Mona Jha

Shiv Sena Chief Uddhav Thackeray : देश में चल रहे लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को यानी की कल होना है। बात करें 48 लोकसभा सीट वाले महाराष्ट्र कि तो इस बार महाराष्ट्र में 5 चरण में वोटिंग होनी है, यहां पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को 5 सीटों पर पहले ही मतदान हो चुका है, तो वहीं, दूसरे चरण में शुक्रवार को महाराष्ट्र की आठ सीटों पर मतदान होगा।

इस कड़ी में वोटिंग से एक दिन पहले शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अपनी पार्टी का घोषणापत्र जारी कर दिया है। जिसमें पार्टी ने महाराष्ट्र में लूट को रोकने, रोजगार सृजन और किसानों का कर्ज माफी पर ध्यान केंद्रित किया है।इस दौरान महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने घोषणापत्र जारी करते हुए कहा कि केंद्र में इंडिया गंठबंधन सरकार आएगी, उसके बाद महाराष्ट्र में गठबंधन की सरकार आएगी, उसके बाद हम और अधिक मजबूती से महाराष्ट्र का गौरव हासिल करेंगे।

“बीजेपी को अब हार का सामना करना पड़ रहा है तो वह अब राम-राम कर रही “

घोषणापत्र जारी करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि- महाराष्ट्र में दूसरे चरण के चुनाव के लिए कल मतदान हो रहा है, हम सभी ने यह तो सुना ही होगा कि कहा जाता था कि राम का जाप करने से भूत भाग जाता है। मैं सच या झूठ नहीं जानता। बीजेपी की स्थिति अब अजीब हो गई है। चूंकि बीजेपी को अब हार का सामना करना पड़ रहा है तो वह अब राम-राम कर रही है।उन्होंने आगे कहा कि हम गठबंधन में एक घटक दल के रूप में तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के पास गए थे।

वह क्षण आज भी मेरी आंखों के सामने है। राष्ट्रपति खुद हैरान थे। क्योंकि कई सालों के बाद देश में एक पार्टी सत्ता में आई थी। उस वक्त बीजेपी ने बहुमत का आंकड़ा छू लिया था। फिर उन्होंने नोटबंदी कर दी, फिर साल 2019 में वे दोबारा सत्ता में आये, उन्होंने धारा 370 हटा दी, हम तब भी उनके साथ थे, लेकिन अब उनकी क्रूर चाहत सामने आ गई है। वे क्रूर बहुमत चाहते हैं ताकि वे देश के संविधान को बदल सकें, देश में लोकतंत्र की हत्या कर सकें, यह उनके सपने का खुलासा है।

“इंडिया गंठबंधन सरकार बनने के बाद हम इस लूट को रोकेंगे”

आपको बता दें कि कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र पेश कर दिया है। शरद पवार की पार्टी एनसीपी ने घोषणापत्र बना लिया है। मैंने शुरुआत में ही घोषणा कर दी थी कि हम अपनी प्रतिज्ञा तभी जारी करेंगे जब यह आवश्यक समझा जाएगा, शिवसेना की ओर से, हम प्रतिज्ञा जारी कर रहे हैं, उद्धव ठाकरे ने कहा कि मुझे इस वचननामा की शुरुआत में उद्धव बालासाहेब ठाकरे कहने की कोई जरूरत नहीं है। मैं शिवसेना की ओर से जनता से आशीर्वाद देने का अनुरोध करता हूं,

साथ ही उन्होंने कहा कि एक खोखली डबल इंजन सरकार गठबंधन सरकार को धोखा देकर महाराष्ट्र को लूटने की योजना को अंजाम दे रही है, जाहिर तौर पर उन्हें केंद्र का आशीर्वाद प्राप्त है। महाराष्ट्र में उद्योगों को हाईजैक किया जा रहा है, हीरा व्यापार को हाईजैक किया जा रहा है, क्रिकेट मैच को हाईजैक किया जा रहा है, फिल्मफेयर इवेंट को हाईजैक किया जा रहा है। सब कुछ को हाईजैक किया जा रहा है। महाराष्ट्र की इज्जत लूटी जा रही है। उद्धव ठाकरे ने आश्वासन दिया कि इंडिया गंठबंधन सरकार बनने के बाद हम इस लूट को रोकेंगे।

“हम युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान कर सकें”

इस दौरान उन्होंने गठबंधन की सरकार का जिक्र करते हुए कहा कि- अब केंद्र में इंडिया गंठबंधन सरकार आएगी, उसके बाद महाराष्ट्र में गठबंधन की सरकार आएगी, उसके बाद हम और अधिक मजबूती से महाराष्ट्र का गौरव हासिल करेंगे, हम गुजरात से कुछ भी नहीं छीनेंगे, हर राज्य को सम्मान दें, हम सभी राज्यों को वह देंगे जो उन्हें चाहिए, लेकिन आइए महाराष्ट्र में एक नया वित्तीय केंद्र स्थापित करें ताकि हम युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान कर सकें।

Share This Article
Exit mobile version