Shimla Masjid: संजौली में मस्जिद गिराने की मांग पर अड़े हिंदूवादी संगठन, विक्रमादित्य सिंह के बयान पर भड़के AIMIM चीफ ओवैसी

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
Shimla Masjid

Sanjauli Mosque controversy: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के संजौली में मस्जिद को लेकर विवाद खड़ा हो गया है अलग-अलग समुदायों के युवकों में हुए विवाद के बाद मस्जिद को गिराए जाने की मांग हो रही है। हिंदू संगठनों की ओर से मस्जिद को गिराने की मांग की जा रही है हिंदू सगंठन ने आरोप लगाया है कि,मस्जिद अवैध रुप से बनाई गई है। यह मस्जिद 1947 से पहले की है लेकिन मस्जिद की ऊपरी दो मंजिला बिना अनुमति के बनाई गई हैं।मस्जिद गिराए जाने को लेकर संजौली में माहौल तनावपूर्ण हो गया है।

Read more: Ayodhya: रामनाथ स्वामी मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हुए CM योगी, बोल-‘घर लौटने से पहले माता सीता ने यहां की थी पूजा’

संजौली में बड़ी संख्या में जुटे प्रदर्शनकारी

संजौली में अवैध निर्माण के खिलाफ गुरुवार को हिंदूवादी संगठनों, स्थानीय निवासियों और भाजपा की ओर से जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया गया इस दौरान प्रदर्शन में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और मौके पर पुलिस बल की तैनाती की गई। अवैध निर्माण के विरोध में गुरुवार दोपहर को संजौली चौक से ढली टनल से लेकर चौक तक विरोध प्रदर्शन हुआ भारी संख्या में जुटे प्रदर्शनकारियों की वजह से ट्रैफिक जाम हो गया सड़क पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं इस दौरान कई एंबुलेंस भी जाम में फंस गईं। प्रदर्शन में शामिल लोगों ने अवैध निर्माण गिराने के लिए दो दिन का अल्टीमेटम दिया है।

Read more: Kasganj कलेक्ट्रेट परिसर से लापता महिला अधिवक्ता की बेरहमी से हत्या, अर्धनग्न अवस्था में नहर में मिला शव

मस्जिद तोड़ने की मांग पर अड़े हिंदू संगठन

इस बीच संजौली में मस्जिद तोड़ने को लेकर हिन्दू संगठन अड़े हुए हैं। कांग्रेस सरकार के मंत्री ने भी मस्जिद को तोड़ने की मांग उठाई है 4 दिनों पहले हिंदू संगठनों ने इसके लिए रैली भी निकाली जिसमें शिमला नगर निगम के कांग्रेस के 3 पार्षद शामिल हुए और मस्जिद के बाहर धरना प्रदर्शन किया। यह मामला हिमाचल प्रदेश विधानसभा में भी उठा कांग्रेस के मंत्री ने इस मस्जिद को तोड़ने की मांग उठाई और बाहर से आने वाले मुस्लिम समुदाय के लोगों पर नजर रखने की भी मांग उठाई और उन्होंने यहां तक कह दिया कि,कोई बांग्लादेशी रोहंगिया, पाकिस्तान या कोई आतंकवादी भी बे रोक टोक आ जाएगा।

Read more; Ayodhya कैंटोनमेंट बोर्ड ऑफिस पर CBI की रेड, पूर्व सपा नेता पवन पांडे ने लगाया 15 करोड़ के स्कैम का आरोप

कांग्रेस सरकार के मंत्री ने भी उठाई मांग

मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि,सीएम ने डीजीपी और एसपी को सख्त आदेश दिए हैं। किसी भी तरह की अप्रिय गतिविधि को रोकने और माहौल को खराब न होने देने के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क है लेकिन हमें यह भी ध्यान रखना होगा कि,किसी की भावनाओं को ठेस न पहुंचे…इसमें कोई संदेह नहीं है कि,कांग्रेस सरकार ने यहां मंदिरों के रखरखाव और पुनर्निर्माण के लिए करोड़ों रुपये दिए हैं लेकिन हमारे लिए राज्य और सभी में संतुलन बनाए रखना भी बहुत महत्वपूर्ण है चाहे वे हिंदू हों, ईसाई हों, मुस्लिम हों, बौद्ध हों या अल्पसंख्यक हों।

Read more: Rajasthan: हाथ जोड़े, मां होने की दी दुहाई मगर नहीं रुका कलयुगी बेटा, नशे में धुत अपनी मां से किया दुष्कर्म

कांग्रेस पर ओवैसी का जुबानी हमला

कांग्रेस सरकार में मंत्री विक्रमादित्य सिंह के बयान पर एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने राज्य सरकार पर तंज कसा और कहा कि,हिमाचल का मंत्री भाजपा की जुबान में बोल रहा है। संजौली में बन रही मस्जिद का केस कोर्ट में चल रहा है संघियों का झुंड उसे तोड़ने की मांग कर रहा है संघियों के सम्मान में कांग्रेसी मैदान में उतर आए हैं क्या हिमाचल की सरकार भाजपा की है या कांग्रेस की? हिमाचल की “मोहब्बत की दुकान” में नफरत ही नफरत! भारत के नागरिक मुल्क के किसी भी हिस्से में रह सकते हैं, उन्हें “रोहिंग्या” और “बाहरी” बुलाना देश विरोधी है।

Read more: सुप्रीम कोर्ट में चल रही Arvind Kejriwal की जमानत याचिका पर CBI और वकील सिंघवी की जोरदार बहस

Share This Article
Exit mobile version