Shimla Cloud Burst: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में शनिवार, 24 मई की शाम से भारी बारिश ने कहर बरपा दिया। रात करीब 6.00 बजे रामपुर के समीप जगातखाना क्षेत्र में अचानक बादल फटने की घटना सामने आई, जिससे क्षेत्र में भारी तबाही मच गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि बादल फटते ही भारी मात्रा में पानी और मलबा नीचे आया, जिससे सड़कों पर खड़ी कई गाड़ियां बह गईं।
Read More: By-Election 2025: 4 राज्यों की 5 सीटों पर उपचुनाव का ऐलान, जानिए पूरा शेड्यूल
कई गाड़ियां बहने की आशंका
बताते चले कि, रामपुर के बगलत में स्थित जगातखाना क्षेत्र में बादल फटने के बाद उत्पन्न सैलाब ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया। शुरुआती जानकारी के अनुसार, करीब 10 गाड़ियां बहने की बात कही जा रही है, लेकिन वास्तविक संख्या अभी स्पष्ट नहीं है। सड़कें मलबे से पट गई हैं और ट्रैफिक पूरी तरह बाधित हो चुका है।
रात से जारी है राहत और बचाव अभियान
घटना के तुरंत बाद स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीमों ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया। रात से ही प्रभावित क्षेत्रों में मलबा हटाने और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का काम जारी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि घटना इतनी अचानक हुई कि उन्हें संभलने का भी मौका नहीं मिला।
24 मई को शिमला में ऑरेंज अलर्ट
शिमला मौसम विज्ञान केंद्र ने पहले ही 24 मई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया था। विभाग ने 30 मई तक के लिए येलो अलर्ट घोषित किया है, जिसमें बारिश, आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 6 दिनों तक पूरे हिमाचल प्रदेश में मौसम खराब रहने की संभावना है।
25-28 मई तक कई जिलों में भारी बारिश
मौसम विभाग ने 25 और 26 मई को सिरमौर, सोलन, शिमला, मंडी, कुल्लू, कांगड़ा और चंबा जिलों में भारी बारिश और आंधी की चेतावनी दी है। वहीं, 27-28 मई को पूरे राज्य में तेज हवाएं और बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
पर्यटन स्थलों पर भीड़
गर्मी बढ़ने के साथ ही मैदानी इलाकों से बड़ी संख्या में पर्यटक पहाड़ों का रुख कर रहे हैं। शिमला, मनाली और धर्मशाला जैसे पर्यटन स्थल इन दिनों पर्यटकों से गुलजार हैं। जून महीने के लिए होटल बुकिंग भी लगभग फुल हो चुकी है। ऐसे में अगर मौसम बिगड़ता है, तो पर्यटकों को विशेष सावधानी बरतनी होगी और मौसम विभाग की चेतावनियों पर ध्यान देना जरूरी है।