दो दिन पहले शिमला की 21,000 से अधिक वाहन रवाना हुए। बता दे कि कुल्लू-मनाली में सैलानियों की संख्या बढ़ने से पर्यटन कारोबारियों को काफी ज्यादा राहत मिली है। इसी बीच वीकेंड पर शनिवार को हिमाचल के मसूरी में महाजाम देखने को मिला है।
New Year In Shimla: न्यू ईयर की सेलिब्रेशन के लिए पर्यटकों ने पहाड़ों का रुख कर दिया है। साल खत्म होने में सिर्फ 6 दिन बचे हैं और ऐसे में लोग हैप्पी न्यू ईयर पार्टी मनाने के लिए मनाली, ऋषिकेश और पहाड़ी इलाकों का जा रहे हैं। हिमाचल की तरह उत्तराखंड का हाल भी बेहाल है। यहां के पर्यटन स्थल सैलानियों से गुलजार हो गए हैं। गाजियाबाद, मेरठ, हरियाणा, पंजाब, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश से सैलानी नया साल मनाने उत्तराखंड और हिमाचल के पर्यटन स्थलों पर बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। लेकिन इस दौरान की जो तस्वीरें सामने आई हैं वो अपने आप में हैरान कर देने वाली हैं, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो मनाली और चंडीगढ़ से सामने आया है।
पर्यटकों का स्वागत- CM हिमाचल…
इस बीच हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पर्यटकों का स्वागत करते हुए कहा, “हिमाचल प्रदेश सभी आगंतुकों का हार्दिक स्वागत करता है! बर्फ से ढकी चोटियों से लेकर शांत घाटियों तक, हमारे राज्य की सुंदरता में डूब जाएं. हमारा प्रशासन और पुलिस यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि आपकी यात्रा सुरक्षित, आनंददायक और वास्तव में यादगार हो. मैं -12 डिग्री सेल्सियस तापमान का सामना करते हुए रोहतांग सुरंग पर 65,000 पर्यटकों और 12,000 वाहनों की भारी आमद का प्रबंधन करने में उनके उत्कृष्ट समर्पण के लिए लाहौल और स्पीति और कुल्लू पुलिस की भी बहुत सराहना करता हूं. आपके अथक प्रयास और प्रतिबद्धता सभी आगंतुकों के लिए एक सुखद अनुभव सुनिश्चित करने में चमकती है।
सड़क पर मनाने वाले हैं पार्टी?
Read more: प्रपोजल ठुकराने से नाराज, सहेली को उतारा मौत के घाट…
वीडियो में आप देख सकते हैं कि सड़क पर गाड़ियों की कतार लगी हुई है. जिस तरह से गाड़ियों की कतार लगी हुई है, आप समझ सकते हैं कि आधे से ज्यादा लोगों की हैप्पी न्यू पार्टी सड़क पर ही मनानी पड़ सकती है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि गाड़ियां पूरी तरह से जम गई हैं, एक भी गाड़ी हिल नहीं रही है. वीडियो में देखा जा सकता है, कि लोग अपनी गाड़ियों से बाहर निकले हैं। उनके चेहरे की निराशा बता रही है कि इस बार वह सड़कों पर ही पार्टी मनाने वाले हैं। हालांकि, ऐसा पहली बार देखने को नहीं मिल रहा है। हर साल ऐसे वीडियो और तस्वीरें सामने आती हैं।
मसूरी के 90 प्रतिशत होटल-गेस्ट हाउस बुक…
अगर आप मसूरी जाकर नए साल का जश्न मनाने का सोच रहे हैं तो होटल जरूर बुक करवा लें। क्योंकि मसूरी के 90 प्रतिशत होटल और गेस्ट हाउस पहले ही बुक हो चुके हैं। क्रिसमस के चलते पहाड़ों की रानी पहले ही हांफने लगी है। रविवार को मसूरी की सड़कों पर लंबा जाम लगा रहा। दिनभर चारों और वाहन रेंगते हुए नजर आए। पर्यटकों के पहुंचने से एक तरफ जहां व्यापारी खुश हैं वहीं आम शहरवासियों को परेशानियां झेलनी पड़ रही है। लोगों को दिनभर जाम से जूझना पड़ रहा है।