Bangladesh News: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) के बेटे सजीब वाजेद जॉय ने बांग्लादेश (Bangladesh) में हुए तख्तापलट और हिंसा के लिए सीधे तौर पर पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराते हुए सभी को चौंका दिया है। पूर्व प्रधानमंत्री के बेटे ने बांग्लादेश की हिंसा के पीछे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का हाथ बताया है। उन्होंने कहा,हमें बहुत सारे सबूत मिले हैं जिसको देखकर हमको संदेह है इस पूरे घटनाक्रम में पाकिस्तान की आईएसआई का हाथ था। पूर्व पीएम के बेटे सजीब वाजेद ने कहा, देश में हिंसा भड़काने और आंदोलन करना दोनों पहले से नियोजित थे। सोशल मीडिया पर इसके लिए खूब चिंगारी भड़काई गई। जिसके कारण बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन हुआ है।
बेटे ने किया बांग्लादेश में तख्तापलट पर बड़ा खुलासा
बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन हो चुका है। उससे पहले आंदोलन करते हुए छात्रों ने पीएम आवास में घुसकर खूब लूटपाट मचाई। आंदोलनकारी छात्रों के उग्र प्रदर्शन की वजह से बांग्लादेश में स्थिति बहुत ज्यादा बिगड़ गई। जिसके बाद शेख हसीना को देश छोड़ने के लिए 45 मिनट का समय दिया गया था। देश छोड़ने के लिए मजबूर शेख हसीना ने बांग्लादेश से आकर अभी फिलहाल भारत में शरण ली हुई है। इसके लिए उनके बेटे सजीब वाजिदे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत सरकार का आभार जताया है। उन्होंने भारत से अंतरराष्ट्रीय राय बनाने और बांग्लादेश में लोकतंत्र की बहाली के लिए दबाव बनाने की अपील की।
Read more: SC ने Manish Sisodia को दी जमानत, भावुक हो गयी आतिशी…संजय सिंह बोले- ’17 महीने का हिसाब कौन देगा?’
हिंसा भड़काने और सत्ता परिवर्तन के पीछे बताया ISI का हाथ
शेख हसीना के बेटे ने कहा कि,पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) ने इस पूरे घटनाक्रम की साजिश रची जब सरकार एक तरफ स्थिति को कंट्रोल करने में लगी रही और दूसरी तरफ वे स्थिति को बदतर करते चले गए। इसका सबूत है प्रदर्शनकारी जिस तरह के हथियारों से पुलिस पर हमला कर रहे थे वो केवल विदेशी ताकतों या फिर आतंकी संगठनों की ओर से ही मुहैया कराई जा सकती है। शेख हसीना के बेट सजीब वाजेद ने कहा है उनकी मां लोकतंत्र बहाल होने के बाद बांग्लादेश में वापसी करेंगी। उन्होंने कहा ये भी सच है कि,मैंने पहले कहा था कि…..वो अब कभी बांग्लादेश वापस नहीं जाएंगी लेकिन 2 दिनो में हालात बहुत कुछ बदल चुके हैं।
Read more: Wakf Amendment Bill: लोकसभा में गरमाई सियासत, भाजपा नेता Smriti Irani ने विपक्ष पर किया तीखा प्रहार
लोकतंत्र बहाल होने पर शेख हसीना फिर लौटेंगी बांग्लादेश!
उन्होंने कहा,पूरे देश में हमारे नेताओं और कार्यकर्ताओं पर हमले हो रहे हैं…अब हम अपने लोगों को सुरक्षित करने के लिए हर संभव काम करेंगे, हम उन्हें अकेले नहीं छोड़ सकते साथ ही राजनीति में वापसी करने को लेकर बोला कि, आवामी लीग बांग्लादेश की सबसे पुरानी और सबसे बड़ी पार्टी है इसलिए हम अपने लोगों को छोड़कर भाग नहीं सकते। शेख हसीना बांग्लादेश जरूर लौटेंगी और वहां फिर से लोकतंत्र बहाल होगा। हालांकि यहां आपको बता दें कि, शेख हसीना के बेटे सजीब ने ये ऐलान ऐसे वक्त में किया है जब बांग्लादेश में अंतरिम सरकार का गठन हो चुका है और मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण होने जा रहा है। इसके विपरीत बांग्लादेश की जनता शेख हसीना को वापस लाकर उन पर मुकदमा चलाए जाने की मांग कर रहे हैं।