लोकसभा में Rahul Gandhi और स्पीकर के बीच तीखी नोकझोंक, OM Birla ने कहा- “आप मुझसे सवाल नहीं पूछ सकते।”

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
राहुल गांधी और स्पीकर के बीच तीखी नोकझोंक

Rahul Gandhi in Sansad: संसद के मानसून सत्र में पक्ष और विपक्ष के बीच लगातार बयानबाजियों का दौर जारी है। इस बीच, लोकसभा में एक विशेष घटना ने सबका ध्यान आकर्षित किया, जब नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और स्पीकर ओम बिरला (OM Birla) के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली। जब राहुल गांधी ने सदन को संबोधित करते हुए महाभारत काल के चक्रव्यूह का जिक्र किया और अजीत डोभाल, अंबानी और अदाणी का नाम लिया, तो लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने उन्हें तुरंत टोका। राहुल गांधी ने कहा कि अभिमन्यु को छह लोगों ने मारा था और आज भी चक्रव्यूह में नरेंद्र मोदी, अमित शाह, मोहन भागवत, अजीत डोभाल, अंबानी और अदाणी शामिल हैं। इस पर स्पीकर ओम बिरला ने राहुल गांधी को टोकते हुए कहा कि सदन की मर्यादा बनाए रखें।

Read more: सदन में Rahul Gandhi ने ओबीसी समुदाय को लकेर ऐसा क्या कहा कि वित्त मंत्री ने पकड़ लिया माथा

संवैधानिक पद की मर्यादा बनाये रखने का किया अनुरोध

स्पीकर ओम बिरला ने कहा, “आप संवैधिनिक पद पर हैं। आपके कई माननीय सदस्यों ने मुझे लिखकर दिया है कि जो भी इस सदन का सदस्य नहीं है, उनका नाम नहीं लेंगे। आपने लिखकर दिया है क्या आप उसकी पालना नहीं करना चाहते? मैं नेता प्रतिपक्ष से यह अपेक्षा करूंगा कि वे सदन के नियमों और मर्यादा को बनाए रखें।”

Read more: बजट पर Rahul Gandhi ने केंद्र पर साधा निशाना, कहा -“आपने पहले टांग तोड़ दी और फिर बाद में बैंडेज लगा रहे हैं।”

राहुल गांधी का जवाब

राहुल गांधी ने जवाब में कहा, “अगर आप चाहते हैं तो मैं इस सूची से एनएसए अजीत डोभाल, अंबानी और अडानी का नाम हटा लेता हूं।” स्पीकर ने उन्हें फिर से टोका और कहा कि सदन की नियम प्रक्रियाओं से सदन चलता है। इसके जवाब में राहुल ने फिर कहा कि वे तीनों के नाम हटा लेंगे। राहुल गांधी के इस बयान के बाद सत्ता पक्ष के सांसदों ने उनके खिलाफ आवाज उठानी शुरू कर दी। इससे पहले राहुल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “आप चाहते हैं कि हिंदुस्तान छोटे-छोटे खांचों में रहे। हिंदुस्तान के गरीब लोग सपना न देख पाएं। सिर्फ अदाणी और अंबानी…”

Read more: Delhi Coaching Centre: Rau IAS कोचिंग हादसे के बाद MCD का बड़ा एक्शन, Drishti IAS कोचिंग सेंटर सील

स्पीकर से सवाल पूछने पर हुई नोकझोंक

राहुल गांधी ने स्पीकर से सवाल पूछने की कोशिश की, लेकिन ओम बिरला ने उन्हें फिर से टोकते हुए कहा, “आप मुझसे सवाल नहीं पूछ सकते।” इसके बाद भी राहुल ने अपने आरोप जारी रखते हुए कहा कि केंद्र सरकार देश को बांटना चाहती है और गरीबों के सपने तोड़ना चाहती है।

राहुल गांधी और स्पीकर ओम बिरला के बीच की यह नोकझोंक लोकसभा में गहमा-गहमी का कारण बनी रही। सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच की इस तीखी बहस ने सदन का माहौल गर्मा दिया। राजनीतिक ड्रामा अपने चरम पर था और दोनों पक्षों के बीच के इस टकराव ने लोकसभा में एक बार फिर से तीव्रता भर दी। राजनीतिक विमर्श में इस तरह की घटनाएं आम हैं, लेकिन यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि सदन की मर्यादा और नियमों का पालन हो।

Read more: Delhi Coaching Centre: कौन है राउज IAS स्टडी सर्कल का मालिक? जिसके कोचिंग सेंटर में चली गयी तीन छात्रों की जान

Share This Article
Exit mobile version