Harbhajan Singh को वीडियो शेयर करना पड़ा महंगा,भारी विरोध के बाद मांगनी पड़ी माफी,जानिए पूरा मामला..

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
harbhajan singh

Harbhajan Singh: हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया था जिसने काफी विवाद बढ़ गया था.इस वीडियो में वे और उनके साथी क्रिकेटर, युवराज सिंह और सुरेश रैना, ‘तौबा तौबा’ (Tauba Tauba) गाने पर लंगड़ाते हुए नजर आए. यह वीडियो कई सोशल मीडिया यूजर्स के बीच विवाद का कारण बन गया, क्योंकि इसे देखकर कुछ लोगों को उनकी भावनाओं का उल्लंघन माना गया. फिर क्या था इस मामले ने तूल पकड़ना शुरु कर दिया..जिसके चलते हरभजन सिंह ने मांफी मांगी.

Read More: कैंसर से जूझती Hina Khan ने दिखाई बहादुरी, कीमोथेरेपी के बाद सेट पर लौटकर बनीं मिसाल

हरभजन सिंह ने दी सफाई

हरभजन सिंह ने दी सफाई

बताते चले कि इस मामले को बढ़ता देख हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने अपनी चुप्पी तोड़ी और एक माफी मांगते हुए स्टेटमेंट भी जारी किया. इस पर उन्होंने समझाया कि वीडियो का मकसद केवल उनकी शरीरिक थकान और दर्द को दिखाना था, क्योंकि वे 15 दिन तक अटल क्रिकेट खेल रहे थे और उनके शरीर में बहुत दर्द हो रहा था. उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि वीडियो को इंग्लैंड में हुई ‘वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स’ ट्रॉफी जीतने के बाद शेयर किया था.

पैरा एथलीट्स ने छेड़ी मुहिम

पैरा एथलीट्स ने छेड़ी मुहिम

वीडियो के प्रसारित होने के बाद, कई पैरालंपिक समिति, पैरा एथलीट्स और समाज से जुड़े लोगों ने उन पर आपत्ति जताई और एफआईआर की मांग भी की. इसके बाद हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी और अपने स्टेटमेंट में यह बताया कि उनका मकसद किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था. उन्होंने अपने विचारों को स्पष्ट करते हुए कहा कि वे हर व्यक्ति और समाज का सम्मान करते हैं और उन्होंने अगर किसी को अपमानित किया है तो उसके लिए माफी मांगते हैं.

Read More: Rakul Preet Singh के भाई अमन प्रीत सिंह ड्रग्स केस में गिरफ्तार,Hyderabad Police का बड़ा खुलासा

वीडियो को सोशल मीडिया से हटाया

वीडियो को सोशल मीडिया से हटाया

आपको बता दे कि हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) और उनके साथी खिलाड़ी युवराज सिंह और सुरेश रैना ने वीडियो को हटा दिया है. हरभजन ने अपने बयान में आगे कहा कि वे केवल अपने खेल की जानकारी और अनुभव को साझा करने का प्रयास कर रहे थे, जो कि क्रिकेटरों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के बारे में सामाजिक संज्ञाना बढ़ाने में मदद कर सकता है.

Read More: Maharashtra News: ‘Uddhav Thackeray के साथ हुआ विश्वासघात स्वामी’ अविमुक्तेश्वरानंद का बड़ा बयान

Share This Article
Exit mobile version