Share Market Alert: हरियाणा और J&K में चुनाव परिणामों के बीच शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
Share Market Alert

Share Market Alert: हरियाणा (Haryana) और जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में विधानसभा चुनावों के वोटों की गिनती जारी है और यहां एक बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है. शुरुआती रुझानों में कांग्रेस बहुमत की ओर बढ़ती हुई दिखाई दे रही थी, लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, भाजपा ने बढ़त बना ली. राजनीतिक परिदृश्य में हो रहे इस बदलाव के बीच शेयर बाजार (Stock Market) में भी तेजी से उठापटक देखने को मिल रही है. पिछले छह कारोबारी सत्रों में गिरावट के बाद, चुनाव परिणाम के दिन शेयर बाजार में भी बदलाव देखने को मिला.

Read More: भारत समेत कई देशों में ठप हुआ Instagram,यूजर्स को आई मुश्किलें, 30 मिनट बाद हुई बहाली

बाजार में हरियाली का रुख बढ़ता गया

बताते चले सपाट शुरुआत के बाद, सेंसेक्स और निफ्टी (Sensex and Nifty) में हरे और लाल निशान के बीच संघर्ष देखने को मिला. हालांकि, जैसे-जैसे दिन बढ़ता गया, बाजार में हरियाली का रुख बढ़ता गया. सुबह 11:25 बजे सेंसेक्स 494.63 (0.61%) अंकों की बढ़त के साथ 81,532.00 के स्तर पर पहुंच गया. वहीं, निफ्टी 168.25 (0.68%) अंकों की छलांग के साथ 24,964.00 पर कारोबार कर रहा था. इससे पहले, सुबह 9:51 बजे सेंसेक्स 304.83 (0.37%) अंकों की बढ़त के साथ 81,352.40 के स्तर पर पहुंचा था, जबकि निफ्टी 91.25 (0.37%) अंकों की बढ़त के साथ 24,887.00 पर था. शुरुआती कारोबार में बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रहा, जो एशियाई बाजारों में नकारात्मक रुझान के कारण हुआ.

एफपीआई की बिकवाली का प्रभाव

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज (Geojit Financial Services) के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार ने बताया कि मध्य पूर्व में बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव और एफपीआई की बड़ी बिकवाली के कारण बाजार में कमजोरी आई. उन्होंने बताया कि पिछले छह कारोबारी सत्रों में लगातार एफपीआई द्वारा 50,011 करोड़ रुपये के इक्विटी बेचे गए, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 53,203 करोड़ रुपये की खरीदारी की. इसके बावजूद, कमजोर बाजार सेंटिमेंट के चलते बाजार में 5.6 प्रतिशत की गिरावट आई.

Read More: Haryana चुनावी नतीजों के बीच बढ़ी नायब सैनी की मुश्किलें,अनिल विज ने ठोकी CM पद की दावेदारी

सेक्टोरल इंडेक्स में उठापटक

सेक्टोरल इंडेक्स में निफ्टी प्राइवेट बैंक ने शुरुआती सत्र में 0.55 प्रतिशत की बढ़त के साथ सकारात्मक रुख अपनाया। निफ्टी बैंक में भी 0.5 प्रतिशत की तेजी आई. हालांकि, निफ्टी एफएमसीजी, निफ्टी मीडिया और निफ्टी मेटल में बिकवाली का दबाव बना रहा. निफ्टी 50 शेयरों में से 20 ने बढ़त के साथ कारोबार शुरू किया, जबकि 26 शेयरों में गिरावट आई.

‘भारत बेचो, चीन खरीदो’ की रणनीति अपनाई जा रही

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि विशेषज्ञों ने यह भी कहा कि बाजार में ‘भारत बेचो, चीन खरीदो’ की रणनीति अपनाई जा रही है. उच्च मूल्यांकन के कारण निवेशक भारत से निकलकर चीन के सस्ते शेयरों की ओर बढ़ रहे हैं. प्रॉफिट आइडिया के एमडी वरुण अग्रवाल (Varun Agarwal) ने बताया कि निफ्टी इंडेक्स 24,800 के महत्वपूर्ण सपोर्ट लेवल पर बंद हुआ. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि निफ्टी 24,800 से नीचे बंद होता है, तो गिरावट संभवतः 24,000 तक जा सकती है.

Read More: Haryana Election Results: BSP ने किया बड़ा उलटफेर,इस सीट पर BJP-Congress को छोड़ा पीछे

एशियाई बाजारों का हाल

वहीं, मंगलवार को अन्य एशियाई बाजारों (Asian markets) में भी भारी बिकवाली का दबाव रहा. हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स में 7.5 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई, जबकि जापान के निक्केई इंडेक्स में 1.21 प्रतिशत और ताइवान के भारित सूचकांक में 0.76 प्रतिशत की गिरावट देखी गई. इस प्रकार, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के चुनाव परिणामों के साथ-साथ शेयर बाजार में हो रही उठापटक ने निवेशकों को चिंतित कर दिया है.

Read More: Bigg Boss 18: ‘ज्योतिषी ने Sidhu Moosewala को उनकी मौत से 8 दिन पहले दी थी चेतावनी’ तजिंदर सिंह बग्गा ने किया चौंकाने वाला दावा

Share This Article
Exit mobile version