Shahid Film Clash: बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर और मशहूर निर्देशक विशाल भारद्वाज एक बार फिर साथ आ रहे हैं। दोनों की यह अपकमिंग फिल्म अभी अनटाइटल्ड है, लेकिन इसकी रिलीज डेट तय हो चुकी है। फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला इसे साल के अंत में 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज करने की योजना पर अडिग हैं। पहले यह कयास लगाए जा रहे थे कि फिल्म की रिलीज डेट आगे खिसक सकती है, लेकिन ताजा रिपोर्ट के अनुसार, मेकर्स किसी भी बदलाव के मूड में नहीं हैं।
बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग इस समय जोरों पर चल रही है और इसमें शाहिद कपूर के साथ तृप्ति डिमरी भी नजर आएंगी। एक सूत्र के अनुसार, विशाल भारद्वाज इस फिल्म में अपनी ट्रेडमार्क स्टाइल के साथ-साथ कमर्शियल मसाला और दिल को छूने वाले गाने भी शामिल कर रहे हैं, जिससे यह फिल्म बड़े पर्दे पर दर्शकों को आकर्षित कर सके।
रणवीर और प्रभास की फिल्में एक ही दिन होंगी रिलीज

5 दिसंबर को रिलीज होने वाली शाहिद कपूर की इस फिल्म को लेकर खास बात यह है कि उसी दिन दो और बड़े सितारों की फिल्में भी सिनेमाघरों में रिलीज हो रही हैं। यानी बॉक्स ऑफिस पर ट्रिपल क्लैश देखने को मिलेगा।
पहली फिल्म है रणवीर सिंह की “धुरंधर”, जिसे आदित्य धर ने निर्देशित किया है। इस फिल्म में रणवीर के साथ सारा अर्जुन, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त और आर. माधवन जैसे दमदार कलाकार नजर आएंगे। धुरंधर को एक एक्शन-ड्रामा बताया जा रहा है, जो कमर्शियल सिनेमा के दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाई जा रही है।
वहीं दूसरी फिल्म है प्रभास की बहुप्रतीक्षित तेलुगु फिल्म “द राजा साहब”, जिसे मारुति निर्देशित कर रहे हैं। यह फिल्म एक रोमांटिक हॉरर कॉमेडी है जिसमें प्रभास डबल रोल में नजर आएंगे। उनके साथ फिल्म में संजय दत्त और निधि अग्रवाल भी अहम किरदारों में हैं। साउथ के दर्शकों के साथ-साथ हिंदी बेल्ट में भी प्रभास की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है, जिससे फिल्म को बड़ा ओपनिंग मिल सकती है।
शाहिद कपूर की दूसरी फिल्म पर लगा ब्रेक
इस बीच, शाहिद कपूर की एक और महत्वाकांक्षी फिल्म, छत्रपति शिवाजी महाराज पर बन रही बायोपिक, फिलहाल बंद कर दी गई है। इस फिल्म को अमित राय निर्देशित करने वाले थे, लेकिन कुछ कारणों से इसका प्रोजेक्ट रोक दिया गया है। गौरतलब है कि शाहिद को आखिरी बार इस साल की शुरुआत में फिल्म “देवा” में देखा गया था।

