Hansi News: हरियाणा के हिसार जिले के हांसी नगर में एक बेहद शर्मसार और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक दलित समुदाय के व्यक्ति से यौन शोषण के केस में SDM कुलभूषण बंसल के खिलाफ हिसार के सिविल लाइन थाने में विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया। दलित ने अपनी शिकायत में कहा कि, SDM बंसल 200 रुपए में मसाज करवाता था। दलित ने भी बताया कि, मैं 2020 से मसाज का काम कर रहा हूँ , अधिकारी मुझे 200 के हिसाब से मसाज के लिए बुलाता था। विरोध करने पर पिस्तौल दिखाकर डराता था।
Read More: CLAT 2025 Admit Card: क्लैट परीक्षा के एडमिट कार्ड का लेटेस्ट अपडेट, कब जारी होगी सूचना?
सबूतों की जांच हो रही हैं- SP
हिसार के सिविल लाइन थाने में हुए मामले पर SP राजेश कुमार मोहन का कहना है कि इस पूरी वारदात में इससे जुड़ी वीडियो की जांच की जा रही है। ये भी बताया कि SDM कुलभूषण बंसल के खिलाफ IPC की धारा 377, 506 sc st act में मामला दर्ज किया गया है। साथ ही घटनास्थल और समय का पता भी लगाया जा रहा है। वीडियो सामने आने के बाद गुरुवार की रात को ही HCS अधिकारी को निलंबित कर दिया था,
और आदेश में कहा कि SDM पद पर नियुक्त कुलभूषण बंसल को तुरंत सस्पेंड किया जाता है। निलंबन के दौरान वह चंडीगढ़ में हरियाणा के चीफ सेक्रेटरी के ऑफिस में ड्यूटी करेंगे। बता दे, SDM कुलभूषण बंसल पर दलित समाज के मेल कर्मचारी ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। पीड़ित ने SC आयोग, CM विंडो, पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के न्यायाधीश को लिखित शिकायत भेजकर आरोपी पर कार्रवाई की मांग की थी।
Read More: ‘युवाओं, किसानों और गरीबों को धोखा देते… ‘ कुंदरकी पहुंचे CM Yogi ने सपा पर साधा निशाना
प्राइवेट पार्ट की मसाज करवाई
दलित समाज के पीड़ित ने बताया कि वह मसाज करने का काम करता है।आरोपी अधिकारी ने मसाज करवाने के बहाने प्राइवेट पार्ट में मसाज करवाई और विरोध करने पर पिस्तौल से डराया। लेटर के साथ पीड़ित ने एक वीडियो भी उच्च अधिकारियों को भेजा है, जिसमें अधिकारी उसके साथ गलत काम करता हुआ दिख रहा है। पीड़ित ने कहा कि विरोध करने पर अधिकारी उसे नौकरी से निकालने और जान से मारने की धमकी भी देता है, इस वजह वह काफी परेशान हो चुका है। पता चलते ही हरियाणा सरकार इस मामले में एक्टिव हो गई है और इस पूरे मामले की रिपोर्ट गुप्तचर विभाग के माध्यम से मंगवाई।
Read More: ‘मुसलमानों के लिए काफी अहम…’ AMU पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद असदुद्दीन ओवैसी की प्रतिक्रिया
तब जाकर यह कार्रवाई की गई। पीड़ित ने आगे बताया कि करीब 6 महीने पहले अधिकारी ने मुझे मसाज के लिए बुलाया पहले उसने मसाज करवाई। इसके बाद उसने कहा कि मेरे प्राइवेट पार्ट में खुजली हो रही है, उसने मुझे खुजली करने को भी कहा, जब मैंने मना किया तो उसने पिस्तौल निकालकर मुझे नौकरी से निकालने और जान से मारने की धमकी दी। हद तब पार हो गई जब अधिकारी की हरकतों से परेशान होकर पीड़ित ने आत्महत्या करने तक का विचार बना लिया उसने बताया इज्जत बचाने के लिए मेरे सामने आत्महत्या की नौबत आ चुकी है आरोपी अधिकारी के खिलाफ केस दर्ज कर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।