Prime TV की खबर का दिखा बड़ा असर”,भूमाफियाओं के साथ मिलीभगत में शामिल कई लेखपालों का एकसाथ हुआ स्थानान्तरण

Mona Jha
By Mona Jha

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भूमि पर अवैध कब्जा करने के मामले में भूमाफियाओं पर प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है.जाहिर है कि,बीते काफी समय से राजधानी लखनऊ में तेजी के साथ सरकारी जमीनों पर कब्जा करने वाले भूमाफियाओं की संख्या बढ़ती जा रही है.इन जमीनों पर बड़े-बड़े बिल्डरों की शह पर भूमाफिया अपनी दंबगई के दम पर रॉ हाउसेस बनाकर बेच देते थे इसकी भनक जब प्राइम टीवी को लगी तो प्राइण टीवी की ओर से ऐसी तमाम सरकारी जमीनों की पड़ताल की गई जिसमें भूमाफियाओं ने अवैध रुप से कब्जा करके मकान बनाए हैं।

Read more : Ayodhya के लिए 8 शहरों से शुरू हुई सीधी उड़ान सेवा..

प्राइम टीवी की दिखाई खबर का बड़ा असर

CM योगी के आदेशों को ठेंगा दिखाते भूमाफिया, करोड़ों का खेल...भ्रष्टाचार रोकने में प्रशासन फेल...

बीते दिन ये खबर प्राइम टीवी पर प्रमुखता से दिखाई गई जहां हमारे संवाददाता ने जाकर ग्राउंड जीरो से जाकर रिपोर्टिग की.खबर पर जब प्रशासन की नजर पड़ी तो प्रशासनिक अधिकारियों ने कड़ी कार्रवाई करते हुए ऐसे तमाम लेखपालों का ट्रांसफर कर उन्हें सबक सिखाने की कोशिश की जिनकी मिलीभगत से भूमाफिया राजधानी लखनऊ में स्थित कई सरकारी जमीनों पर अवैध रुप से कब्जा कर रहे थे।

Read more : इस दिन से राजधानी में सजेगा बाबा बागेश्वर धाम का दरबार…

बड़े स्तर पर हुए लेखपालों का स्थानान्तरण

आपको बता दें कि,भ्रष्टाचार में लिपटे ऐसे तमाम अधिकारी रहें जिनकी शह पर ये पूरा खेल चल रहा थी.प्राइम टीवी की खबर के बाद सरोजनीनगर तहसील प्रशासन ने लेखपालों के कार्य क्षेत्रों में बदलाव किया है.जिसमें अमौसी ग्राम सभा में तैनात लेखपाल आलोक वर्मा का स्थानांतरण अहिमामऊ किया गया है.संजय शुक्ला का ट्रांसफर नटकुर से अमौसी किया गया है,जबकि सारांश सिंह को अहिमामऊ से हटाकर औरंगाबाद भेजा गया है..लेखपाल अविनाश चंद्र को शिवरी से हटाकर बेहटा में तैनाती दी गई है।सर्वजीत सिंह की तैनाती उतरठिया से हटाकर अमावां की गई है,विजय प्रताप बहादुर को सरोसा भरोसा से हटाकर नटकुर भेज दिया गया है जबकि धर्मेन्द्र सिंह को बन्थरा सिकन्दरपुर से हटाकर सरोसा भरोसा में तैनाती दी गई है।

Share This Article
Exit mobile version