Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान होने में अब मात्र हफ्ते भर से भी कम समय बचा है, जिसे लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से जुटी हैं, तो वहीं चुनाव को लेकर BJP खासा एक्टिव दिख रही हैं।दरअसल भाजपा अपने 400 पार के लक्ष्य को हासिल करने के लिए लगातार रैलियां ओर जनसभाएं कर रही है। इस बीच सीएम योगी ने भी कैराना में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होनें कहा कि -“शामली में परिवर्तन की बयार दिखाई देती है। यह देश और प्रदेश के लिए नया संदेश है।”इस दौरान उन्होनें किसानों का जिक्र करते हुए कहा कि-” पूर्व की सरकारों ने कभी चौधरी चरण सिंह का सम्मान नहीं किया। भाजपा ने उनको भारत रत्न दिया जो सभी किसानों का सम्मान है।”
Read more : KKR vs RR कौन मारेगा बाजी? जानें पिच रिपोर्ट..
“गुंडे-बदमाशोें की सात पीढ़ियां अपराध करने से पहले कई बार सोचेंगी”
वहीं मंगलवार दोपहर यानी की आज 3:15 बजे शामली के माजरा रोड स्थित वीवी डिग्री कालेज के मैदान पर भाजपा-रालोद गठबंधन के प्रत्याशी प्रदीप चौधरी के लिए जनसभा को संबोधित करने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे। उन्होंने भाषण की शुरुआत भारत माता की जय और वंदे मातरम से करते हु कहा कि -” अब कैराना से पलायन नहीं, बल्कि अपराधियों का राम नाम सत्य होता है। प्रदेश में व्यापारियों के साथ ही बहन-बेटियां पूरी तरह से सुरक्षित हैं। कहीं भी डर का माहौल नहीं है। स्थित यह है कि अब गुंडे-बदमाशोें की सात पीढ़ियां अपराध करने से पहले कई बार सोचेंगी। शामली का विकास हो रहा है। कहीं माल तो कहीं शापिंग कांप्लेक्स बन रहे हैं।
Read more : AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट,जेल में बंद सत्येंद्र जैन और सिसोदिया का नाम भी शामिल
“अब हर कोई सुरक्षित महसूस करता है”
साएम योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि-, “पिछले दिनों स्थानीय व्यापारियों से भी बातचीत हुई थी, तो उन्होंने बताया कि अब अमन-चैन है। हर कोई सुरक्षित महसूस करता है। जिले की बेटियों का डंका पूरे देश में बजता है। पिछले वर्ष यहां की बेटी ने सीबीएसई में टॉप किया था, तो उसे लखनऊ में बुलाकर सम्मानित किया था।”
Read more : EVM मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने की सुनवाई, कहा- ‘जर्मनी में ऐसा होता होगा, यूरोपीय उदाहरण यहां काम नहीं आते’
” जहां नल है वहां कमल खिलेगा “
आपको बता दें कि सीएम योगी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि -” पहले कर्फ्यू लगता था, अब नहीं लगता। गलत सरकार तो गलत लोगों का साथ देती है। पहले गुंडे-बदमाशों का लखनऊ में सम्मान होता था, अब वह सही जगह भेजे जा रहे हैं। उन्होंने गठबंधन का जिक्र करते हुए कहा कि, जहां नल है वहां तो कमल खिलेगा ही। लोकतंत्र में जाति-पाति से उठकर बिना भेदभाव के वोट करना है।