सैलरी न मिलने पर नौकर ने की बेरहमी से मालिक की हत्या,बालकनी में छुपाया शव..

Mona Jha
By Mona Jha

Gurugram Crime:गुरुग्राम की शेरेनाज सोसायटी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक नौकर ने सैलरी न मिलने के विवाद में अपने 62 वर्षीय मालिक की हत्या कर दी। मालिक ने आरोपित को तीन महीने पहले ही दुकान में काम के लिए रखा था। हत्या की घटना एक जुलाई को हुई थी। आरोपित ने फ्लैट की बालकनी में शव को कपड़ों से ढककर बाहर से बंद कर दिया और फिर फरार हो गया था। पूछताछ में आरोपित ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। वहीं भोंडसी थाना पुलिस ने बताया कि शनिवार रात आठ बजे पुलिस कंट्रोल में धुनेला स्थित शेरेनाज सोसायटी से एक व्यक्ति ने सूचना दी कि 12वीं मंजिल के 1201 नंबर फ्लैट से बदबू आ रही है। इसके बाद थाना पुलिस, सीन आफ क्राइम टीम, एफएसएल, डाग स्क्वायड, फिंगरप्रिंट टीम मौके पर पहुंची।

यहां फ्लैट की बालकनी से शव बरामद किया गया। यह करीब एक सप्ताह पुराना था। गले पर धारदार हथियार से काटने के निशान थे। घर में कागजात की जांच के बाद व्यक्ति की पहचान राजस्थान के भीलवाड़ा के गांव मांडल निवासी राजीव ओझा के रूप में की गई।पुलिस ने उनके घरवालों को भी सूचना दी। पता चला कि राजीव कई साल से इस सोसायटी में अकेले रहते थे और किराना की दुकान चलाते थे। थाना पुलिस ने हत्या की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू की..

Read more :कुलगाम में मुठभेड़ जारी,अबतक 6 आंतकी ढेर, सेना के दो जवान शहीद…

गर्दन पर वार करके हत्या कर दी

पुलिस जांच में पता चला कि अर्जुन, राजीव की दुकान पर लगभग तीन महीनों से काम कर रहा था। जब अर्जुन ने अपनी सैलरी मांगी, तो दोनों के बीच बहस हो गई। इस विवाद को लेकर अर्जुन ने रंजिश रखी और एक जुलाई की रात दस बजे राजीव के फ्लैट में पहुंचा, जब राजीव सो रहे थे।

आरोपित ने नारियल काटने वाले बड़े चाकू से राजीव की गर्दन पर वार करके उनकी हत्या कर दी और वहां से फरार हो गया।थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपित को रविवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा और उसे पांच दिन के रिमांड पर लिया जाएगा। इस दौरान उससे पूछताछ की जाएगी और हत्या में इस्तेमाल हुए हथियार को बरामद करने की कोशिश की जाएगी।

Read more :Jagannath Rath Yatra 2024: 53 साल बाद दो-दिवसीय जगन्नाथ रथ यात्रा का हुआ शुभारंभ, PM मोदी ने दी शुभकामनाएं

गले पर धारदार हथियार से काटने के निशान

यहां फ्लैट की बालकनी से शव बरामद किया गया। यह करीब एक सप्ताह पुराना था। गले पर धारदार हथियार से काटने के निशान थे। घर में कागजात की जांच के बाद व्यक्ति की पहचान राजस्थान के भीलवाड़ा के गांव मांडल निवासी राजीव ओझा के रूप में की गई।पुलिस ने उनके घरवालों को भी सूचना दी। पता चला कि राजीव कई साल से इस सोसायटी में अकेले रहते थे और किराना की दुकान चलाते थे।

थाना पुलिस ने हत्या की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू की।भोंडसी पुलिस टीम ने हत्या करने वाले आरोपित की पहचान करने के लिए विभिन्न जानकारी एकत्रित की। इसके बाद रात में कई ठिकानों पर रेड की गई। आरोपित को उत्तर प्रदेश के आगरा से रविवार सुबह पकड़ लिया गया। उसकी पहचान फिरोजाबाद के गांव बरौली खैरगढ़ निवासी अर्जुन कुमार के रूप में की गई।

Share This Article
Exit mobile version