आंध्र प्रदेश में दो ट्रेनों के टक्काराने से हुआ गंभीर हादसा…

Shankhdhar Shivi
By Shankhdhar Shivi

Andhra pradesh: देश में आए दिन ट्रेन के हादसे होते हुए नजर आ रहे है, और ऐसी ही खबर आंध्रप्रदेश के विजयनगरम जिले से आ रही है जहां रविवार को दो ट्रेनों के टक्कराने से बहुत भीषण हादसा हो गया है जहां पर अभी लगभग 13 लोगों की मौत होने के साथ 50 लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रविवार को हुई दुर्घटना आंघ्र प्रदेश के विजयनगरम जिला स्थित कंटाकापाली व आालमंडा स्टेशन के बीज हुई थी।

हासदे के बाद कई ट्रेने हुई रद्द…

आंध्र प्रदेश के विजयनगरम निकट स्टेशन के बीच हुए हादसे में घायल सभी यात्रियों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक हादसे में मरने वालों की संख्या में वृद्धी होने की संभावना जताई जा रही है। पूर्वी तटीय रेलवे क्षेत्र के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कांतकपल्ले में एक यात्री ट्रेन ने दूसरी यात्री ट्रेन को पीछे से टक्कर मार दी जिससे ट्रेन के तीन टिब्बे पटरी से उतर गए। घटनास्थल पर बचाव का कार्य तेज हो गए है। दरअसल इस दूर्घटना के कारण 18 ट्रनों को रद्द कर दिया गया है, और 22 ट्रेनों का मार्ग बदल दिए गए है।

अधिकारियों द्वारा पहुंचाई जा रही सुविधा…

रेल दूर्घटना के कारण सिकंदराबाद-भुवनेश्वर विशाखा एक्सप्रेस (नंबर 17016) सत्तेनपल्ली में रुकी। सिकंदराबाद-हावड़ा फलकनुमा एक्सप्रेस (नंबर 12704) नल्लापाडु रेलवे स्टेशन पर रुकी। नल्लापाडु और सत्तेनपल्ली स्टेशनों पर यात्रियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि अभी तक इस बात पर कोई भी आंशका नहीं जताई जा सकती है कि मार्ग कब तक साफ होगा। रेलवे अधिकारियों द्वारा तुरंत इन दोनों स्टेशनों पर कर्मचारियों को भेजा जा रहा है जिससे यात्रीयों को आवश्यक भोजन और खाने- पीने की सुविघाएं प्राप्त कराई जा सके।

Read more: कंगना रनौत ने हाथ जोड़कर फैंस से मांगी मदद…

केंद्र सरकार ने मुआवजे का किया एलान…

केंद्र सरकार ने रेल हादसे में जान गंवाने वाले पीड़ितों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये, जबकि गंभीर रूप से घायलों को दो-दो लाख और मामूली रूप से घायल लोगों को 50-50 हजार रुपये मुआवजा देने का एलान किया है।

आंध्र प्रदेश के सीएम ने जताया दुख…

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने हुए रेल हादसे पर दुख जताया है। साथ ही दूर्घटना स्थल पर तेजी से बचाव अभियान चलाने के निर्देश दिए है। आपकी जानकारी के लिए बात दें कि आंघ्र प्रदेश सरकार द्वारा जो यहां के निवासी है उनके लिए मुआवजा देने का ऐलान किया है जिसमे मृतक के परिवार वालों को 10 लाख रुपये है।


वहीं, इस हादसे में जो लोग मारे गए हैं और अन्य राज्यों के हैं, उनके परिवारों को दो-दो लाख रुपये दिए जाएंगे। आंध्र प्रदेश के गंभीर रूप से घायल यात्रियों को दो-दो लाख रुपये और अन्य राज्यों के गंभीर रूप से घायल यात्रियों को 50,000 रुपये मिलेंगे।

Share This Article
Exit mobile version