Sipahi Bharti Exam: लखनऊ में पहली पाली की परीक्षा हुई संपन्न,सुरक्षा और व्यवस्था का रखा गया खास ध्यान

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
Sipahi Bharti Exam

Lucknow News: लखनऊ में सिपाही भर्ती परीक्षा (Sipahi Bharti Exam) आज से पुनः शुरू हो गई है, जिसमें शहर के 81 केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित की जा रही है। अभ्यर्थियों की भारी भीड़ के मद्देनजर परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है। शुक्रवार को परीक्षा के लिए केंद्रों पर परीक्षार्थियों का आना सुबह 7 बजे से ही शुरू हो गया था। अभ्यर्थियों को सुबह 8 बजे से 9:30 बजे तक प्रवेश दिया गया, जिसके बाद केंद्रों के गेट बंद कर दिए गए। आज की परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जा रही है। पहली पाली सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी।

Read more: Indigo के को-फाउंडर राकेश गंगवाल बेचेंगे बड़ी हिस्सेदारी, 7000 करोड़ रुपये की ब्लॉक डील की तैयारी

सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान

सुरक्षा को लेकर केंद्रों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। जिन केंद्रों पर 750 से अधिक परीक्षार्थी हैं, वहां एसीपी रैंक के अधिकारियों की निगरानी सुनिश्चित की गई है। सुरक्षा की दृष्टि से केंद्रों के मुख्य द्वार पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिससे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत पहचान की जा सके।

Read more: Jammu and Kashmir Elections: गुलाम नबी आजाद ने चुनाव प्रचार से बनाई दूरी, DPAP के लिए बढ़ी मुश्किलें

परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी

23, 24 और 25 अगस्त को आयोजित परीक्षाओं में करीब 30 फीसदी अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे थे। आज और कल के दिनों में लगभग 19.20 लाख अभ्यर्थियों के भाग लेने की संभावना है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष डीजी राजीव कृष्णा ने बताया कि प्रश्न पत्रों की सुरक्षा और ओएमआर शीट्स को सुरक्षित रखने के लिए तकनीकी उपायों के साथ वीडियोग्राफी की जा रही है।

Read more: PM मोदी पर अपमानजनक टिप्पणी मामले में दिल्ली हाई कोर्ट से Shashi Tharoor को बड़ा झटका, याचिका की खारिज

सभी जिलों में परीक्षा की स्थिति

सीतापुर: शुक्रवार को सीतापुर में आठ केंद्रों पर पुलिस भर्ती परीक्षा आयोजित की जा रही है। दोनों पालियों में लगभग 6,000 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। अभ्यर्थियों की तैनाती के लिए पुलिस बल और अन्य व्यवस्थाओं को समय पर पूरी तरह से तैयार किया गया है।

बहराइच: बहराइच जिले के 11 केंद्रों पर दूसरे चरण की परीक्षा शुरू हो गई है। इस दिन दोनों पालियों में लगभग 9,000 अभ्यर्थी शामिल होंगे। केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था का खास ध्यान रखा गया है।

अंबेडकरनगर: अंबेडकरनगर में 11 केंद्रों पर परीक्षा के दूसरे चरण की शुरुआत हो गई है। दोनों पालियों में 7,824-7,824 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने के लिए विशेष पुलिस बल तैनात किया गया है।

सिपाही भर्ती परीक्षा की शुरुआत के साथ ही जो दृश्य देखने को मिल रहे हैं, वे न केवल परीक्षा की गंभीरता को दर्शाते हैं बल्कि प्रशासन की तत्परता और सुरक्षा व्यवस्था की मज़बूती का भी परिचायक हैं। यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो और सभी परीक्षार्थियों को निष्पक्ष और सुरक्षित माहौल मिले।

Read more: UP: शारदा सहायक नहर के कटाव से गांवों में मचा हाहाकार, बह गई सालों में बनाई गृहस्थी…फसलों को भारी नुकसान

Share This Article
Exit mobile version