UP Politics: ज्ञानवापी मुक्ति महापरिषद ने स्वामी प्रसाद मौर्य को भेजा बुर्का, कहा- ‘इसे पहनकर दिखाएं अपनी हकीकत’

Mona Jha
By Mona Jha
burqa sent to swami prasad maurya

Lucknow : अपने विवादित बयान के वजह से अक्सर सुर्खियों में रहने वाले Samajwadi Party के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को ज्ञानवापी मुक्ति महापरिषद ने बुर्का भेजा है और मांग की है मौर्य इसे पहनकर अपनी सच्चाई सबको बताएं। बता दे कि हिंदू धर्म को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान से उत्तर प्रदेश की राजनीति में बवाल मच दिया है। पिछले कुछ समय से लगातार सनातन विरोधी बयानों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। वहीं रामचरितमानस से लेकर साधु-संतों पर दिए गए उनके बयानों से सनातन समाज में काफी नाराजगी देखने को मिल रही है, जिसके बाद अब वाराणसी में ज्ञानवापी मुक्ति महापरिषद ने मौर्य पर पलटवार किया है। महापरिषद के कार्यकर्ताओं ने उनके लिए एक बुर्का भेजा है और कहा है कि मौर्य इसे पहने ताकि उनकी असली पहचान सामने आ सके।

Read more : जालसाजों ने महिला को मोहरा बनाकर पत्रकारों के खिलाफ दिलाई गैंगरेप की झूठी तहरीर

अब सनातन विरोधी बयान दे रहे..

ज्ञानवापी मुक्ति महापरिषद के संयोजक ज्योति सिंह ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर तंज कसते हुए कहा कि – वो देश में विभाजनकारी राजनीति कर रहे हैं, जो सही नहीं है। मौर्य सिर्फ अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए ही बीजेपी के साथ जुड़े थे और इसके बाद उन्होंने बीजेपी को छोड़ दिया है। उनका बीजेपी के साथ आना और बीजेपी को छोड़ना राजनीतिक स्वार्थ के चलते हुआ। जब वो बीजेपी में थे तो जय श्री राम के नारे लगाते थे और अब सनातन विरोधी बयान दे रहे हैं।

Read more : अमेरिकी डॉक्‍टर ने किया चमत्कार, मनुष्य के अंदर धड़का सुअर का दिल….

यह सनातन धर्म है..


स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, “जो सनातन का अर्थ नहीं समझते हैं, वह सनातन का गाल ज्यादा बजा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं खुद सनातन धर्म में विश्वास करता हूं। सनातन जो शाश्वत है। लाखों साल पहले भी था, आज भी है। सनातन धर्म आगे भी रहेगा। पृथ्वी सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाती है। यह सनातन धर्म है।

Read more : आपके पास भी पड़े हैं 2000 के नोट? बचे हैं बस 4 दिन, फटाफट बदल लें वरना बन जाएंगे सिरदर्द

BJP के लोग सनातन धर्म की ABCD भी नहीं जानते..

वही मोर्या ने धर्म के बाद देवी –देवताओँ पर भी टिप्पणी किए उन्होंने कहा कि सनातन धर्म में कहा जता है कि बच्चे कभी मुह से तो कभी बाजु से तो कभी जाघा से बच्चे पैदा होते क्या आप कही ऐसा सुने है यह सनातन धर्म नहीं है। यह सब ढकोसला है।”बच्चे मां के पेट से पैदा होते हैं। फिर बच्चे ब्रह्मा के शरीर से 4 जगह से कैसे पैदा हुए? सनातन धर्म में ज्यादातर ढोंग और ढकोसला है। संघ और बीजेपी के लोग सनातन धर्म की एबीसीडी भी नहीं जानते हैं।

Share This Article
Exit mobile version