सदर बाजार में सनसनीखेज वारदात: छात्रा से छेड़खानी के बाद तमंचे से किया फायर

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
प्रतीकात्मक इमेज

Lucknow News: हमारा देश दिन पर दिन तरक्की की दिशा में आगे बढ़ रहा है। आज के समय पर लड़का-लड़की सब एक सामान है। लेकिन फिर भी लड़कियों को लेकर हो रहे अपराधों में कोई कमी नहीं आ रही। आये दिन कुछ न कुछ घटनाएं सामने आती रहती है। ऐसी ही एक सनसनीखेज घटना लखनऊ के सदर बाजार थाना क्षेत्र से सामने आई है। बीए की छात्रा के साथ एक राह चलते युवक ने छेड़खानी की। इस बात का विरोध करने पर युवक ने तमंचे से फायरिंग करना शुरू कर दिया। परन्तु इस हादसे में छात्रा बाल-बाल बच गई। पीड़ित छात्रा के परिजनों ने आरोपी युवक पर रास्ता रोककर छेड़खानी करने का आरोप लगाया है।

Read more: पटना हाईकोर्ट से Bihar सरकार को बड़ा झटका, रद्द हुआ 65 प्रतिशत आरक्षण कानून..

घर लौट रही थी छात्रा

सदर बाजार थाना क्षेत्र की एक 20 वर्षीय बीए सेकेंड ईयर की छात्रा देर शाम पेपर देकर घर लौट रही थी। जैसे ही वह टैक्सी से उतरकर अपनी गली की तरफ मुड़ी तभी एक युवक ने उसका रास्ता रोक लिया। इसके बाद उसने उसके साथ छेड़खानी करना शुरू कर दिया। तमंचा दिखाकर उसने छात्रा का हाथ पकड़कर बातचीत करने की कोशिश की। जब छात्रा ने इस बात का विरोध किया, तो युवक ने तैश में आकर तमंचे से फायर करना शुरू कर दिया। गनीमत रही कि छात्रा को गोली नहीं लगी और वह बाल-बाल बच गई।

Read more: UGC-NET 2024 की परीक्षा रद्द: विपक्ष ने फिर भाजपा को घेरा

इलाके में दहशत, आरोपी फरार

फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग बाहर निकल आ गए। लोगों को अपनी तरफ आता देख मौका दपाकर युवक फरार हो गया। छात्रा के पिता ने आरोप लगाया है कि युवक ने उनकी बेटी को रोककर उसके साथ छेड़खानी की और उसे डराने के लिए तमंचा दिखाया और बातचीत करने की कोशिश की। जब बेटी ने मना किया, तो उसने जबर्दस्ती करने की कोशिश की। गोली छूते हुए निकल गई, जिससे छात्रा को ज्यादा चोट नहीं आई।

Read more: Air Pollution बनी बड़ी समस्या!हर घंटे हो रही 80 बच्चों की मौत,HEI ने जारी की डराने वाली रिपोर्ट

पुलिस की कार्रवाई

सदर थाना प्रभारी सरिता ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और युवती को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है। पीड़िता के पिता की तहरीर के आधार पर रोहित नामक युवक के खिलाफ नामजद केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए उससे संबंधित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।

Read more: Delhi में भीषण गर्मी का प्रकोप,48 घंटों में 226 लोगों की मौत,देखें आंकड़े…

पहले भी करता था परेशान

पीड़िता के माता-पिता का आरोप है कि आरोपी युवक काफी समय से उनकी बेटी को परेशान कर रहा है। वह अक्सर घर के आस-पास घूमता रहता है और जबर्दस्ती बातचीत करने की कोशिश करता है। इससे पहले भी उसने रास्ते में छात्रा को रोकने की कोशिश की थी। कॉलेज जाते समय भी वह कहीं न कहीं से उसे देखता रहता है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में लगी हुई है।

Lucknow : शराब बिक्री की रोकथाम के लिये शुरू हुआ अभियान,आबकारी आयुक्त और जिलाधिकारी कर रहे चेकिंग |
Share This Article
Exit mobile version