Pakistan आर्मी कैंप में रहकर भारत आई सीमा हैदर!वायरल ऑडियो के बाद मची सनसनी,सुरक्षा पर उठे सवाल

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Seema Haider: पाकिस्तान छोड़कर भारत के ग्रेटर नोएडा आई सीमा हैदर से जुड़ा एक ऑडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.ऑडियो में ये दावा किया जा रहा है कि,सीमा हैदर का कनेक्शन पाकिस्तानी आर्मी से है जो भारत की आंतरिक सुरक्षा के लिए खतरा है. सीमा हैदर के पति गुलाम हैदर की ओर से भारत में केस लड़ रहे वकील मोमिन मलिक ने दावा किया है कि,सीमा हैदर के चाचा गुलाम अकबर हैं जो पाकिस्तानी आर्मी को ट्रेनिंग देने का काम करते हैं.वकील के मुताबिक सीमा अक्सर अपने चाचा के पास जाती थी और वहां एक-एक हफ्ते रहकर वापस आती थी और अक्सर वहां अकेले जाती थी।

Read More: भारत में चुनाव की विदेशों में चर्चा,पाकिस्तानी-अमेरिकी उद्योगपति ने कहा ‘फिर PM बनेंगे नरेंद्र मोदी’

सीमा हैदर के करीबी का बड़ा खुलासा

पाकिस्तान से भारत में अपने प्रेमी सचिन मीणा के पास रहने आई सीमा हैदर के एक करीबी ने नया खुलासा किया है जो पाकिस्तान में रहता है वो सीमा हैदर के पति गुलाम हैदर को भी अच्छे से जानता है.उस शख्स के मुताबिक सीमा अपने चाचा के पास पाकिस्तानी आर्मी के साथ ट्रेनिंग लेने जाती थी.सीमा हैदर के पति का केस लड़ रहे वकील मोमिन मलिक का कहना है ये दावा करने वाला शख्स भारत में उसके संपर्क में है.उसकी पहचान वो उजागर नहीं कर सकते लेकिन कोर्ट में उसको पेश करेंगे।

सीमा हैदर के दावों का खंडन

सीमा हैदर के परिचित ने ये भी बताया है कि,सीमा हैदर कंप्यूटर,लैपटॉप चलाने में बहुत एक्सपर्ट है.उसने सीमा हैदर के इस दावे का भी खंडन किया है जिसमें सीमा हैदर ने बताया था मोबाइल फोन पर पबजी खेलने के दौरान उसकी बातचीत नोएडा के सचिन मीणा से हुई थी इसके बाद दोनों की बातचीत बढ़ी तो दोनों के बीच प्रेम हो गया.सीमा हैदर के करीबी ने दावा किया उसको पबजी खेलना भी नहीं आता वो झूठ बोल रही है.सीमा हैदर एक कंप्यूटर लेकर आई थी जो अब भी उसके पास पड़ा है उस शख्स का दावा है सीमा हैदर ने उसे वो कंप्यूटर तोड़कर दिया था।

Read More: कानपुर के 10 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी,दहशत के बीच परिसर खाली कराए गए

NIA से जांच कराने की मांग

आपको बता दें कि,सीमा हैदर के इस करीबी का ऑडियो वायरल होने के बाद एक फिर सीमा हैदर के मामले में एनआईए जांच की मांग उठने लगी है.सीमा हैदर के अधिवक्ता एपी सिंह के मुताबिक,सीमा हैदर से जुड़े कुछ ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं भारत की आंतरिक सुरक्षा को गंभीरता से लेते हुए जांच एजेंसियों को इन सभी ऑडियो की जांच करनी चाहिए.उन्होंने कहा,चाहे सीमा हैदर हो या फिर कोई और जिनकी ऑडियो वायरल हो रही है केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों को इसकी जांच करनी चाहिए और उचित कार्रवाई की जाए.अधिवक्ता ने गृह मंत्रालय से मांग की है इस मामले की जांच एनआईए से कराई जाए।

Read More: ‘राहुल गांधी और सोनिया गांधी देश को छोड़कर भागने वाले’गिरीराज सिंह ने कांग्रेस पर किया वार

Share This Article
Exit mobile version