UP CM Residence Security:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा को अभेद्य बनाने के लिए राजधानी लखनऊ में सीएम आवास की सुरक्षा को पहले से और सख्त और चाक चौबंद की जाएगी इसके लिए उत्तर प्रदेश गृह विभाग की ओर से 21 करोड़ रुपये का बजट जारी किया गया है।बताया जा रहा है कि,राजधानी लखनऊ में सीएम आवास एवं उसके आस-पास के इलाकों और सड़कों पर सुरक्षा को बढ़ाया जाएगा जिससे सीएम आवास के आस-पास परिंदा भी पर ना मार सके।
Read more :Lucknow में मां और बहनों की हत्या कर आरोपी ने बनाया Video पांचों की हत्या करने की भी बताई वजह
लखनऊ में बढ़ाई जाएगी सीएम आवास की सुरक्षा

बीते कुछ सालों में जिस तरह से उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ की ना सिर्फ देश बल्कि दुनिया में भी लोकप्रियता बढ़ी है एक हिंदुवादी नेता के तौर पर अपनी पहचान बनाने वाले योगी आदित्यनाथ अक्सर हिंदू और सनातन से जुड़े मुद्दे पर बयान देकर विरोधियों के निशाने पर आ जाते हैं।सीएम योगी आदित्यनाथ को उनकी इसी छवि के कारण कई बार जान से मारने की धमकी भी मिल चुकी है जिसके चलते गृह विभाग कोई जोखिम नहीं उठाना चाहता है।
Read more :New year के दिन लखनऊ में घटी खौ़फनाक वारदात.. बेटे ने मां और बहनों की बेरहमी से ली जान
CM आवास के आसपास इलाकों की भी बढ़ेगी सुरक्षा

राजधानी लखनऊ में सीएम आवास की सुरक्षा और उसके आसपास के इलाके की सुरक्षा अधिक मजबूत करने के लिए बड़े पैमाने पर काम किया जा रहा है।सीएम आवास के आसपास की सुरक्षा को पहले से अधिक बढ़ाया जाएगा इसके लिए जगह-जगह पर एंट्री और एग्जिट प्वाइंट बनाए जाएंगे।सीएम आवास पर हाईटेक सुरक्षा के उपकरणों को लगाया जाएगा जिनमें बूम बैरियर,टायर किलर,शैडो रोड ब्लॉकर और बैरियर लिफ्ट सिस्टम शामिल है।
गृह विभाग ने 21 करोड़ का बजट किया निर्धारित
इन सभी अत्याधुनिक उपकरणों की खरीद के लिए गृह विभाग ने 21 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया है इस तरह के उपकरण किसी भी अप्रिय घटना या आपात स्थिति से निपटने में तुरंत सक्षम होंगे।सीएम आवास के आसपास के इलाकों के अलावा सड़कों पर बनने वाले एंट्री-एग्जिट प्वाइंट पर जिन उपकरणों को लगाया जाएगा उसकी मदद से किसी भी अनाधिकृत वाहन को आसानी से रोक लिया जाएगा।सीएम आवास के चारों ओर सड़कों की सुरक्षा भी अब पहले से चाक-चौबंद की जाएगी सभी सड़कों पर सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाई जाएगी सीएम आवास के आसपास हर तरह की गतिविधि पर बारीकी से नजर बनाए रखने के लिए बने कंट्रोल रुम को और हाईटेक किया जाएगा।