कावड़ यात्रा और जलाभिषेक को लेकर शिव मंदिरों के आसपास बढ़ाई गई सुरक्षा…

Prime Tv Admin
By Prime Tv Admin

लखनऊ संवाददाता- MOHD KALEEM

लखनऊ: यूपी में कांवड़ यात्रा और सावन माह में होने वाले विभिन्न धार्मिक आयोजनों को देखते हुए पुलिस को अलर्ट किया गया है। प्रदेश में शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए डीजीपी मुख्यालय से कड़े सुरक्षा प्रबंध किए जाने के दिशा निर्देश जारी किए हैं।

साथ ही डीजीपी मुख्यालय स्तर से सात राजपत्रित अधिकारियों के नेतृत्व में 243 कंपनी पीएसी, सात कंपनी केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल (सीएपीएफ) और तीन कंपनी एसडीआरएफ के अलावा एटीएस के कमांडो टीम की भी जरूरत के हिसाब से तैनाती की गई है।

भक्तों की सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम…


डीसीपी सेंट्रल अपर्णा रजत ने बताया कि श्रावण मास में शिव मंदिरों के साथ भक्तों की सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। कांवड़ियों की सुविधा के लिए रूट डायवर्जन करने के साथ ही मेडिकल की व्यवस्था भी उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने बताया कि शहर में 270 शिव मंदिर की सुरक्षा में 6 डीसीपी, 8 एडीसीपी, 20 एसीपी, 102 इंस्पेक्टर, 127 एसआई, 7 महिला एसआई, 92 हेड कांस्टेबल, 271 कांस्टेबल, 188 महिला सिपाही और 4 कंपनी पीएसी को लगाया गया है।

वहीं कांवड़िया मार्गों पर डायल 112 के वाहनों को लगातार भ्रमणशील रखा जायेगा। साथ ही इन मार्गों पर पड़ने वाले सभी सरकारी अस्पतालों से समन्वय स्थापित कर कांवड़ियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराये जाने का प्रबन्ध किया गया है। साथ ही यातायात को सुचारु रुप से चलाने के लिए दो एसीपी, छह टीआई, 100 टीएसआई, 250 ट्रैफिक कांस्टेबल को लगाया गया है।

Read more: एसटीएफ और मिलिट्री इंटेलीजेंस ने किया ऑपरेशन, सैनिक समेत दो गिरफ्तार…

श्री बुद्धेश्वर महादेव मन्दिर पारा…


यहां पर सुरक्षा के लिए एक डीसीपी, एक एडीसीपी, एक एसीपी, दो इंस्पेक्टर, 20 एसआई, 50 कांस्टेबल और एक कंपनी पीएसी को लगाया गया है। वहीं श्री मनकामेश्वर मन्दिर, हसनगंज पर एक एडीसीपी, एक एसीपी, तीन इंस्पेक्टर, 10 एसआई, 40 कांस्टेबल, 10 हेड कांस्टेबल और एक कंपनी पीएसी को लगाया गया है।

Share This Article
Exit mobile version