18वीं लोकसभा के पहले सत्र का दूसरा हफ्ता, विपक्ष ने NEET और अग्निपथ योजना पर सरकार को घेरने की बनाई रणनीति

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
18वीं लोकसभा के पहले सत्र का दूसरा हफ्ता

Parliament Session 2024: 18वीं लोकसभा के पहले सत्र का दूसरा हफ्ता भी धमाकेदार तरीके से शुरू होने की उम्मीद है.आज लोकसभा सत्र की कार्यवाही तीन दिन के अंतराल के बाद फिर से शुरू होने जा रही वहै. ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है विपक्षी सांसद राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) और अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) जैसे मुद्दों पर एनडीए सरकार को विपक्षी घेरेंगे. इसके साथ ही कांग्रेस और दूसरी विपक्षी पार्टियां महंगाई और बेरोजगारी का मुद्दे पर सराकार को घेरने की कोशिश करेंगे.

Read More: NEET UG 2024 पुनर्परीक्षा के नतीजे घोषित, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर आयोजित हुई थी परीक्षा

कौन करेगा चर्चा की शुरुआत ?

anurag thakur

बताते चले कि आज लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी. इसकी शुरुआत बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर करेंगे. प्रस्ताव को पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी और पहली बार लोकसभा सांसद चुनी गईं बांसुरी स्वराज समर्थन देंगी. लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के लिए 16 घंटे का समय तय किया गया है. मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से इस पर जवाब देने के बाद यह समय समाप्त होगा.

Read More: Barbados में फंसी भारतीय क्रिकेट टीम, तूफान के चलते उड़ानों पर मंडराया खतरा,स्वदेश वापसी का इंतजार..

लोकसभा स्पीकर ने स्थगित की थी कार्यवाही

लोकसभा स्पीकर ने स्थगित की थी कार्यवाही

आपको बता दे कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार (28 जून) को NEET और दूसरी केंद्रीय प्रतियोगी परीक्षाओं पर चर्चा करने की इजाजत मांगी थी, लेकिन स्पीकर ने इसकी इजाजत देने से मना कर दिया. इसके बाद इंडिया गठबंधन के सभी सांसद राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा से पहले पेपर लीक के मुद्दे पर चर्चा करने की मांग पर अड़ गए.जिसको देखते हुए लोकसभा स्पीकर ने पहले तो दोपहर 12 बजे तक, उसके बाद सोमवार 1 जुलाई तक सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी थी.

Read More: 1 जुलाई 2024 से लागू हुए 5 बड़े बदलाव,हर घर और हर जेब पर असर,LPG सिलेंडर के दामों में कटौती

खड़गे ने उठाया था NEET का मुद्दा

खड़गे ने उठाया था NEET का मुद्दा

बीते शुक्रवार को राज्यसभा में भी NEET के मुद्दे पर जबरदस्त हंगामा देखने को मिला था. हालांकि, राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा बाधित नहीं हुआ. बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने राज्यसभा में चर्चा की शुरुआत की. इसके बाद राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने NEET का मुद्दा उठाया. आज एक बार फिर से विपक्ष राज्यसभा में नीट के साथ ही अग्निपथ योजना, महंगाई और बेरोजगारी का मुद्दा उठा सकता है. आज लोकसभा और राज्यसभा दोनों में ही तीखी बहस होने की संभावना है, जहां विपक्ष प्रमुख मुद्दों पर सरकार को कठघरे में खड़ा करेगा.

Read More: तीन नए क्रिमिनल कानून लागू, पहली एफआईआर Delhi में हुई दर्ज

Share This Article
Exit mobile version