केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में दूसरी लिस्ट तैयार,100 सीटों पर BJP करेगी उम्मीदवारों का होगा ऐलान!

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Loksabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय चुनाव समिति की सोमवार को दूसरी बैठक हुई जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,गृह मंत्री अमित शाह पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए.भाजपा की ओर से लोकसभा चुनाव के लिए अब तक 195 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया जा चुका है.इसके बाद से ये कयास लगाए जा रहे हैं कि,जल्द ही भाजपा की ओर से चुनावी मैदान में उतरने वाले उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट सामने आ सकती है.इस लिस्ट में बिहार,महाराष्ट्र,तेलंगाना,कर्नाटक,हिमाचल प्रदेश और गुजरात राज्यों से उम्मीदवारों के नामों का ऐलान हो सकता है।

read more: BJP-JJP में टूट! मनोहर लाल खट्टर ने मंत्री परिषद के साथ CM पद से दिया इस्तीफा

जल्द आएगी BJP की दूसरी लिस्ट!

दिल्ली बीजेपी मुख्यालय में सोमवार को हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में सीएए की अधिसूचना जारी होने के बाद पीएम मोदी का अभिनंदन किया गया.माना जा रहा है कि, पार्टी दूसरी लिस्ट में 100 उम्मीदवारों का ऐलान कर सकती है.हालांकि बिहार और महाराष्ट्र के सियासी घमासान के बीच सभी की नजरें इन दोनों राज्यों में उम्मीदवारों के ऐलान पर टिकी है.बिहार में जहां भाजपा का नीतीश कुमार की जेडीयू सहित 5 अन्य दलों के साथ गठबंधन है तो वहीं महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे वाली शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी के साथ गठबंधन में है.दोनों राज्यों में शामिल दलों के साथ सीट शेयरिंग पर चर्चा की जा रही है लेकिन अब तक इस पर फाइनल मुहर नहीं लग सकी है।

आंध्र प्रदेश में BJP का TDP,JSP के साथ गठबंधन

इसके अलावा दक्षिण बेल्ट के राज्यों की ओर रुख करें तो देखेंगे कि,आंध्र प्रदेश में बीजेपी,टीडीपी और जेएसपी के बीच गठबंधन के बाद सीट शेयरिंग का ऐलान हो चुका है.बीजेपी यहां 6 लोकसभा और 10 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी.वहीं टीडीपी 17 लोकसभा और 144 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी.जेएसपी 2 लोकसभा और 21 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी।पंजाब में बीजेपी की अकाली दल के साथ गठबंधन को लेकर बात चल रही है इसके बाद ही पंजाब में बीजेपी की ओर से सीटों का ऐलान किया जाएगा।

UP में कई नामों को लेकर फंसा पेंच

बात उत्तर प्रदेश की करें तो उत्तर प्रदेश में कई दिग्गजों के टिकट को लेकर मंथन चल रहा है.इनमें मेनका गांधी,वरुण गांधी,बृजभूषण शरण सिंह और केंद्रीय मंत्री वीके सिंह का नाम शामिल है.राजधानी दिल्ली से गौतम गंभीर पहले ही चुनाव लड़ने से इनकार कर चुके हैं.ऐसे में पूर्वी दिल्ली से पार्टी किसी नए उम्मीदवार को इस बार मौका दे सकती है।

read more: Crime: गोली मारकर लूट करने वाले दो बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़

Share This Article
Exit mobile version