Modi Sarkar 3.O: 4 जून को लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद तीसरी बार मोदी सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है.पुराने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में आज एनडीए संसदीय दलों की बैठक हुई जिसमें सर्वसम्मति से सभी दलों ने नरेंद्र मोदी को अपना नेता चुन लिया है.9 जून को नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे.इससे पहले एनडीए सरकार में इस बार कौन नए चेहरे होंगे जो मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होंगे इसको लेकर काफी मंथन चल रहा है।माना जा रहा है कि,अपने सहयोगी दलों को खुश करने के लिए मोदी कैबिनेट में कई अन्य दलों के मंत्री के शामिल होंगे इस पर विचार विमर्श किया जा रहा है।

Read More:अनुपम खेर ने नवनिर्वाचित सांसदों को दी बधाई,PM मोदी के लिए कही ये बड़ी बात……
मोदी मंत्रिमंडल के लिए विचार-विमर्श

दिल्ली की सत्ता तक पहुंचने में सबसे अहम योगदान यूपी का होता है ऐसे में यूपी को नजरअंदाज करना आगे पार्टी के लिए नई मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं.यूपी में भले बीजेपी का बड़ा नुकसान हुआ है लेकिन यहां से कुछ चेहरे ऐसे हैं जिनका मंत्री बनना तय माना जा रहा है.आगरा सीट से एसपी सिंह बघेल चौथी बार सांसद चुने गए हैं जो दलित चेहरे के तौर पर मोदी मंत्रीमंडल में शामिल हो सकते हैं.इसके अलावा अनुप्रिया पटेल ने मिर्जापुर से जीत की हैटट्रिक लगाई है जो कुर्मी समाज से आती हैं उनका भी मंत्री बनना तय है।
Read More:अयोध्या में BJP की हार के बाद हर ओर चर्चा…BJP नेता ने कहा-भावनात्मक दृष्टिकोण से चुभने वाली है हार

UP से घटेगी मंत्रियों की संख्या
इसी तरह लोकसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी का साथ छोड़कर बीजेपी में आए जयंत चौधरी का नाम भी मंत्री बनने की दौड़ में चल रहा है.जयंत चौधरी पश्चिमी यूपी के जाट चेहरे के तौर पर अपनी बड़ी पहचान रखते हैं.इसके अलावा राजकुमार चाहर का भी इस मंत्री बनने की दौड़ में शामिल है.राजकुमार चाहर की पहचान किसान नेता के तौर पर की जाती है.देवरिया सीट से जीतकर संसद पहुंचे शशांक मणि त्रिपाठी की ब्राह्मण समाज में अच्छी पकड़ है इसलिए ब्राह्मण चेहरे के तौर पर उनका नाम भी है.इसके अलावा राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा,लक्ष्मीकांत बाजपेयी भी मंत्री बनने की दौड़ में शामिल हैं।

Read More:शपथ ग्रहण से पहले NDA संसदीय दल के नेता चुने गए नरेंद्र मोदी,सभी प्रमुखों ने जताई सहमति
बिहार से होंगे 2 कैबिनेट मिनिस्टर!
यूपी के अलावा सबसे ज्यादा चर्चा बिहार को लेकर है जहां नीतीश कुमार एक बार फिर एनडीए के साथ आ गए हैं ऐसे में उनकी तरफ से स्पेशल डिमांड की जा सकती है इसको लेकर तरह-तरह के कयास अभी से लगाए जा रहे हैं.बिहार की ओर से मोदी 2.O में मंत्री रहें गिरिराज सिंह को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है.इसके अलावा जनार्दन सिंह सिग्रीवाल जो बिहार की महाराजगंज सीट से चुनाव जीते हैं राजपूत चेहरे के तौर पर उनको कैबिनेट में जगह दी जा सकती है।सारण सीट से जीत की हैटट्रिक लगाने वाले राजीव प्रताप रुडी की मोदी कैबिनेट में वापसी हो सकती है जिन्हें 2014 में कौशल विकास मंत्री बनाया गया था लेकिन कैबिनेट में फेरबदल हुआ तो उनकी छुट्टी हो गई थी।

Read More:‘मेरे लिए यह जन्म सिर्फ और सिर्फ, वन लाइफ वन मिशन और वो है मेरी भारत माता’ बोले नरेंन्द्र मोदी
चिराग पासवान होंगे मंत्रिमंडल का हिस्सा

लोजपा (रामविलास) एनडीए गठबंधन का हिस्सा है जो मोदी सरकार में अपने लिए मंत्री पद की मांग रख सकती है.चिराग पासवान की पार्टी ने बिहार में इस बार 5 सीटों पर चुनाव लड़ा और सभी 5 सीटों पर जीत हासिल की है.जिसके बाद ये कहा जा रहा है कि, चिराग पासवान ने अपने लिए एक कैबिनेट मिनिस्टर और एक राज्य मंत्री के पद की मांग कर दी है.राज्य मंत्री के लिए शाम्भवी चौधरी का नाम आगे चल रहा है जो सबसे कम उम्र की सांसद बनी हैं।जेडीयू ने गठबंधन का हिस्सा बनने के बाद 4 मंत्री पद की डिमांड की है जिसमें 2 कैबिनेट मिनिस्टर और 2 राज्यमंत्री की मांग की गई है.जेडीयू की ओर से ललन सिंह और संजय झा के लिए कैबिनेट मंत्री का पद मांगा गया है.इनके अलावा सुनील महतो और कर्पूरी ठाकुर के बेटे रामनाथ ठाकुर के लिए राज्य मंत्री का पद मांगा गया है।