पशु चिकित्सा कल्याण अधिकारी पर बढ़ सकता है जांच का दायरा

Shankhdhar Shivi
By Shankhdhar Shivi

आगरा संवाददाता- ज़ीशान अहमद

आगरा : नगर निगम द्वारा संचालित स्लॉटर हाउस मामला गरमाता जा रहा है स्लॉटर हाउस का मामला अब महापौर हेमलता दिवाकर के पाले में पहुंच गया है महापौर ने नगर आयुक्त को इस मामले में बातचीत के लिए बुलाया है महापौर का कहना है नगर आयुक्त से बात करने के बाद पशु कल्याण अधिकारी डॉ अजय कुमार यादव इस मामले में इस में सम्मिलित पाए जाते पाए जाते हैं तब उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

पशु कल्याण अधिकारी जो बात कह रहे हैं वह सरासर गलत…

बताते चलें पशु चिकित्सा अधिकारी का कहना है कि सलाटर हाउस पिछले 11 महीने से बंद है लेकिन स्लॉटर हाउस के कर्मचारी और मीट व्यापारियों के बीच हुई तीखी नोंक झोंक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से पता चलता है कि स्लाटर हाउस बंद होने की पशु कल्याण अधिकारी जो बात कह रहे हैं वह सरासर गलत है। महापौर हेमलता दिवाकर ने भी इस बात को स्वीकार किया है कि स्लॉटरहाउस संचालित है। वही नगर निगम को होने वाली हानि के बारे में भी हेमलता दिवाकर अधिकारियों से पूछताछ करने की बात कही है देखने वाली बात यह होगी पशु कल्याण अधिकारी आखिर स्लॉटर को बंद क्यों दिखाना चाहते हैं नगर आयुक्त से बातचीत के बाद महापौर हेमलता दिवाकर क्या कुछ कार्यवाही करती है।

Share This Article
Exit mobile version