उत्तराखण्ड में भारी बारिश से 14 व 15 जुलाई तक स्कूल व आंगनवाडी केन्द्र बंद, आदेश जारी

उत्तराखण्ड में भारी बारिश के चलते 14 व 15 जुलाई तक स्कूल व आंगनवाडी केन्द्र बंद

Sharad Chaurasia
By Sharad Chaurasia
Highlights
  • राज्य के सभी स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र 14-15 जुलाई को बंद रहेंगे, आदेश जारी
  • उत्तराखण्ड में 14-15 को बंद रहेंगे सभी स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र, आदेश जारी

Uttarakhand weather news: देश के कई प्रदेशों मे हो रही भारी बारिश बाढ़ व बिजली गिरनी का सिलसिला जारी है। हाल ही कई प्रदेशों मे आकाशीय बिजली गिरने से कई लोगों की मौत हो चुकी है। अगले तीन दिनों उत्तराखण्ड में भारी बारिश की संभावना जतायी गई है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। जिसको देखते हुए उत्तराखण्ड(Uttarakhand) सरकार ने राज्य में भारी बारिश को देखते हुए “आपदा प्रबंधन” ने सभी जिलाधिकारियों को अगले दो दिनों तक राज्य के सभी स्कूल बंद और आंगनवाडी केन्द्र बंद करने का निर्देश दिया है।

Read more: राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर कुलदीप जघीना की पुलिस कस्टडी में हत्या, हमलावर फरार

सरकार जारी किया अवकाश आदेशः

मौसम विभाग की चेतावनी के बाद सरकार राज्य ने दो दिन 14 व 15 जुलाई तक सभी सरकारी स्कूल बंद करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही 16 जुलाई को रविवार और 17 जुलाई को हरेला का अवकाश पड़ने से सभी स्कूलों में चार दिनों बंद रहेगे। इसके अलावा सरका ने अपने आदेश मे कहा कि राज्य मे लगातार भारी बारिश के कारण भू-स्खलन, आकाशीय बिजली गिरना, अचानक बाढ़, जलजमाव, पत्थर गिरना, सड़क बंद हो जाना आदि जैसी विभिन्न प्रकार की आपदाओं का खतरा है। इसी कारण से प्रदेश के समस्त विद्यालयों ( सरकारी एंव गैर- सरकारी ) व आंगनबाडी केन्द्रो के समस्त शैक्षणिक शिक्षकों और कर्मचारियों सहित 14 व 15 जुलाई तक अवकाश घोषित करने हेतु आदेश जारी किया।

“आपदा प्रबंधन” ने भारी बारिश को लेकर किया अलर्टः

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखण्ड (Uttarakhand) में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश के आसार है। शुक्रवार को कुछ स्थानो पर भारी बारिश हो सकती है। जबकि शनिवार और रविवार को भारी बारिश होने की आशंका है। इसको लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

इन जिलों मे जारी यलो अलर्टः

भारी बारिश के चलते उत्तराखण्ड (Uttarakhand) में मौसम विभाग के मुताबिक आज ऊधमसिंह, चंपावत, पौड़ी , नैनीताल, हरिद्वार , टिहरी और देहरादून, जनपदो के अधिकांश स्थानों, रुद्रप्रयाग , बागेश्वर, उत्तरकाशी, पित्तौरागढ़ के स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। इसके अलावा नैनीताल, पौड़ी, देहरादून और ऊधमसिंह नगर में भारी बारिश हो सकती है। इसके लिए मौसम विभाग ने इन जिलो में ” यलो अलर्ट ” जारी कर दिया है।

Share This Article
Exit mobile version