Kasganj Road Accident: कासगंज में स्कूल वैन और ईको कार की टक्कर, एक की मौत और सात बच्चे घायल

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
प्रतीकात्मक इमेज

Kasganj News: सुबह उत्तर प्रदेश के कासगंज (Kasganj) में एक भीषड़ सड़क हादसा हुआ। कासगंज के सोरों क्षेत्र के गांव गोयती और नगला डूमर के बीच मोड पर सोमवार सुबह एक स्कूल वैन और निजी ईको कार में टक्कर हो गई, जिसके परिणामस्वरूप एक व्यक्ति की मौत हो गई और सात बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। तीन घायल बच्चो को अलीगढ़ रेफर कर दिया है। जबकि चार बच्चों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

Read more: Gujarat: गुजरात एक्सप्रेसवे पर हुआ भीषण हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने खड़ी बस को मारी टक्कर, 6 की मौत

घटना का विवरण

मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा कासगंज-सलेमपुर मार्ग पर गोयती के आस-पास हुआ हुआ है। इस हादसे में जय देवी विद्या स्कूल तोलकपुर के स्कूल वाहन ईको कार और गेंदा देवी इंटर कॉलेज सलेमपुर बीबी स्कूल की बस के बीच में भिड़ंत हो गई। वैन गांव जरैथा निवासी चालक वीरेंद्र सिंह द्वारा चलाई जा रही थी, जिसकी इस हादसे में मौत हो गयी। इसमें आठ बच्चे और शिक्षिका संजना सवार थीं। वैन गोयती और नगला डूमर के बीच की मोड पर जा रही थी कि तभी एक निजी ईको कार से टक्कर हो गई। इसके अलावा, सात बच्चे घायल हो गए हैं, जिनमें अंशु, सजन, आदेश, पवन, आदित्य, विकास और संजना शामिल हैं। उन्हें तुरंत उपचार के लिए कासगंज जिला अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है।

Read more: हमारा दिया वोट सब अवैध?…. कुकरैल नदी के सौंदर्यीकरण के चलते ध्वस्तीकरण के खिलाफ Lucknow में लगे पोस्टर

प्रशासनिक कार्रवाई

हादसे के बाद जिला पुलिस ने घटनास्थल पर तत्काल कार्रवाई शुरू की है। चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और घायलों का हालचाल जानने के लिए मेडिकल जाँच की जा रही है। वहीं इस हादसे की जानकारी मिलते ही बच्चों के घरवाले भी अस्पताल पहुंच गए। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। डीएम मेधा रूपम, एएसपी राजेश भारती, एसडीएम सदर संजीव कुमार ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों को हालचाल लिया।

Read more: Diljit Dosanjh: कनाडा में दिलजीत का जलवा, रॉजर्स सेंटर में पहले पंजाबी शो से जीता कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो का दिल

सड़क सुरक्षा पर गंभीर सवाल

यह हादसा फिर से सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठाता है। स्कूल वाहनों और निजी वाहनों के बीच इस तरह की टक्करों को रोकने के लिए प्रशासन और पुलिस को सख्त उपाय अपनाने की आवश्यकता है। कासगंज में हुए इस भयावह हादसे ने समुदाय को गहरी शोक में डाल दिया है। व्यवस्थात्मक दृष्टिकोण से इस हादसे से बचने के उपायों की जांच करने की आवश्यकता है ताकि इस तरह की दुर्घटनाएँ भविष्य में न हों।

Read more: UP Police Constable Bharti: अभ्यर्थी ने की सॉल्वर की मदद से परीक्षा पास करने की कोशिश, लखनऊ में दर्ज हुआ केस

Share This Article
Exit mobile version