बाराबंकी में पलटी बच्चों से भरी स्कूल बस, 5 की मौत, 12 बच्चे गंभीर रूप से घायल..

Mona Jha
By Mona Jha

Barabanki Road Accident:उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां दर्दनाक सड़क हादसा हो गया।दरअसल परिषदीय विद्यालय के बच्चे मंगलवार को भ्रमण के लिए लखनऊ गए थे। वहां से लाैटते समय स्कूल बस बाइक सवार को टक्कर मारते हुए अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई। वहीं दूसरी ओर बस में 4 स्कूल बच्चों की भी दुर्घटना में मौत हो गई और 12 बच्चें गंभीर रुप से घायल हो गए।बताया जा रहा है कि बस में 42 बच्चे सवार थे।

Read more : महाकाल मन्दिर में आरती के नाम पर भक्तों के साथ ठगी, FIR दर्ज

पांच लोगों की मौत..

बताया जा रहा है कि बच्चों को विकास खंड सूरतगंज के हरक्का के कंपोजिट विद्यालय के बच्चों को चिड़ियाघर लखनऊ भ्रमण के लिए ले जाया गया था। वहीं से वापस आते समय देवा के सलारपुर के पास स्कूल बस के सामने बाइक सवार आ गया, जिसे बचाने के चक्कर में बस पलट गई।वहीं बस की गति काफी तेज थी, जिस वजह से वह करीब 50 मीटर तक घिसटती चली गई। मृत बच्चों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। घायल बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवा में भर्ती कराया गया। एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है। पुलिस मौके पर है।

Read more : काशी विश्वनाथ धाम में इस महीने में 95 लाख 63 हजार भक्तों ने लगाई हाजिरी…

40 बच्चे सवार थे और 5 टीचर्स भी मौजूद

वहीं हरक्का कंपोजिट स्कूल के टीचर ने बताया कि -“वह सभी बच्चों को लेकर शैक्षणिक टूर पर लखनऊ गए हुए थे, यहां पर बच्चों को चिड़ियाघर घुमाने के बाद सभी लौट रहे थे, इसी दौरान बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई, बस में इस दौरान करीब 40 बच्चे सवार थे और 5 टीचर्स भी मौजूद थे, फिलहाल घायलों को जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है।”

Read more : “योगी सरकार ने योजनाओं के जरिए बेहतर किया श्रमिकों का जीवन स्तर..”

दो छात्रों की हालात बेहद नाजुक

सूत्रों के मुताबिक इस हादसे में अभी तक चार स्कूल के बच्चों की मौत हो चुकी है, वहीं एक बस स्टाफ की मौत भी बताई जा रही है,इस हादसे में अभी तक कुल 5 की मौत बताया जा रहा है, वहीं दो छात्रों की हालात बेहद नाजुक बताई जा रही है, फिलहाल उनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

Share This Article
Exit mobile version