U-19 world cup 2024 : अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 हर दुसरे साल खेला जाता है , इसकी शुरुआत 1988 से होतो आ रहा है। ICC ने जनवरी और फरवरी में होनो वाली मैच अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 का शेड्यूल जारी कर दिया है। यह खबर Cricket lover के लिए एक अच्छी खबर है।यह अड़र 19 जनवरी से शुरु होकर 19 फरवरी तक खेला जाएगा , जिसमें कुल 16 टीमें हिस्सा लगें, वहीं ICC ने सभी टीम को चार-चार भागें में बाटां है..
इस दौरान 40 मुकाबले खेले जाएगें , वहीं अगर हम India team की बात करे तो यह 20 जनवरी से खेलना चालू करेगा। अब तक इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया पांच बार चैंपियन भी बन चुका है। इस मैच को 4 ग्रुप में बाटां है। बता दें कि ICCअंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। यह टूर्नामेंट 19 जनवरी से साउथ अफ्रीका की मेजबानी में शुरू होगा।
Read more : जानिए कौन हैं? ‘नोबेल शांति पुरस्कार’विजेता Iran की संघर्षशील महिला Narges Mohammadi’s
इम Group में है ये टिम..
- Group A: INdia, Bangladesh, Ireland, USA
- Group B: England, South Africa, West Indies, Scotland
- Group C: Australia, Sri Lanka, Zimbabwe, Namibia
- Group D: Afghanistan, Pakistan, New Zealand, Nepal
Read more : MP के नए सीएम का यूपी से क्या है कनेक्शन? जहां खुशी से झूम उठे लोग
पांच मैदानों पर यह सभी मुकाबले खेले जाएंगे..
वहीं इस शेड्यूल में भारतीय टीम ग्रुप स्टेज में पहला मुकाबला बांग्लादेश के साथ 20 जनवरी को होगा तो वहीं , दूसरा मैच आयरलैंड के साथ 25 जनवरी को और तीसरा मैच अमेरिका के साथ 28 जनवरी को खेलेगी,बता दें कि यह टूर्नामेंट दक्षिण अफ्रीका में आयोजित होगा, यहां के पांच मैदानों पर यह सभी मुकाबले खेले जाएंगे।
फाइनल के लिए रिजर्व डे रखा गया
बता दें कि चारों ग्रुप में चार-चार टीमें रखी गई हैं, जिसमें हर टीम अपने ग्रुप की बाकी तीन टीमों से एक-एक मैच खेलेगी, और चारों ग्रुप में टॉप-3 पर रहने वाली टीमें अगले राउंड में पहुंचेगी, फिर दूसरे राउंड में कुल 12 टीमें होंगी, वो हर टीम दूसरे ग्रुप की दो टीमों के साथ एक-एक मैच खेलेगी, यानी इस राउंड में हर टीम के हिस्से दो-दो मैच आएंगे, जिसके बाद बाद टॉप-4 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेगी, और फिर सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रिजर्व डे भी रखा गया है।