Kolkata Rape Case मामले में SC ने लिया स्वत: संज्ञान, अब 20 अगस्त को CJI डीवाई चंद्रचूड़ की बेंच करेगी सुनवाई

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
Kolkata Rape Case मामले में SC ने लिया स्वत: संज्ञान
Kolkata Rape Case मामले में SC ने लिया स्वत: संज्ञान

Supreme Court Doctor Rape Muder: सुप्रीम कोर्ट ने कोलकाता (Kolkata) के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (RG Kar Medical College and Hospital) में एक ट्रेनी डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के गंभीर मामले में स्वत: संज्ञान लिया है. प्रधान न्यायाधीश (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली बेंच इस मामले की सुनवाई मंगलवार, 20 अगस्त को करेगी. इस घटना की जांच अब केंद्रीय जांच ब्यूरो (CB) के पास सौंप दी गई है.

Read More: Haryana: मेडिकल कॉलेज की छात्रा के साथ खौफनाक हरकत..मामला जानकर रह जाएंगे हैरान

कोलकाता पुलिस की कार्रवाई

कोलकाता पुलिस की कार्रवाई

बताते चले कि कोलकाता (Kolkata) में हुई इस घटना के बाद से देशभर के डॉक्टरों में भारी रोष और विरोध प्रदर्शन जारी है. इस माहौल को नियंत्रित करने के लिए कोलकाता पुलिस ने आरजी कर अस्पताल के आसपास धारा 163 लागू कर दी है. 18 अगस्त से अगले 7 दिनों के लिए लागू की गई इस धारा के तहत, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 के अंतर्गत, अस्पताल के आस-पास कोई भी सभा, धरना या रैली की अनुमति नहीं होगी.

पश्चिम बंगाल सरकार की पहल

पश्चिम बंगाल सरकार की पहल

पश्चिम बंगाल सरकार (West Bengal government) ने इस घटना के बाद राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों को सलाह दी है कि वे महिला डॉक्टरों की रात की ड्यूटी से परहेज करें. मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार अलपन बंदोपाध्याय ने महिला डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए “रातिरेर साथी” नामक एक नई पहल की घोषणा की है. इस पहल के तहत, महिला डॉक्टरों को रात की ड्यूटी देने से परहेज करने की सलाह दी गई है और सभी मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में महिला डॉक्टरों के लिए सुरक्षा सुनिश्चित करने वाले सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जाएगी.

Read More: Raksha Bandhan पर CM योगी का बड़ा तोहफा, महिलाओं के लिए मुफ्त बस सेवा,ड्राइवर्स और कंडक्टर को मिलेगा स्पेशल इंसेंटिव

कई राज्यों में डॉक्टर हड़ताल पर

कई राज्यों में डॉक्टर हड़ताल पर

कोलकाता (Kolkata) के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (RG Kar Medical College and Hospital) में 9 अगस्त को एक ट्रेनी महिला डॉक्टर का शव रहस्यमय परिस्थितियों में मिला था. वह पोस्ट ग्रेजुएट के दूसरे वर्ष की छात्रा थी और चेस्ट मेडिसिन विभाग में ड्यूटी करती थी. उसका शव इमरजेंसी बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर मिला था. महिला डॉक्टर की हत्या के खिलाफ देशभर में रोष बढ़ गया है, और पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों में डॉक्टर हड़ताल पर हैं.

Read More: Delhi AIIMS के न्‍यूरो सर्जन ने किया Suicide,पारिवारिक कलह के चलते उठाया खौफनाक कदम

Share This Article
Exit mobile version