SC-ST Reservation: आरक्षण में क्रीमीलेयर! मायावती ने केंद्र सरकार को लिया आड़े हाथ

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
आरक्षण में क्रीमी लेकर मामला

Mayawati on SC-ST Reservation: बसपा प्रमुख मायावती (Mayawati) ने एक बार फिर एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमीलेयर लागू करने के मामले में केंद्र सरकार पर हमला बोला है। शनिवार को लखनऊ के बसपा (BSP) मुख्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए मायावती ने कहा कि केंद्र सरकार ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में ठीक से पैरवी नहीं की है। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि वह संसद में कानून लाकर अपनी स्थिति स्पष्ट करे।

Read more: SC-ST Reservation: सुप्रीम कोर्ट की सिफारिशों को केंद्र का नकार, कहा- संविधान में क्रीमी लेयर का प्रावधान नहीं

सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर मायावती का कड़ा विरोध

मायावती ने आरक्षण में क्रीमीलेयर लागू करने के सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को लेकर भाजपा, कांग्रेस और सपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अगर केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में अनुसूचित जाति और जनजाति से जुड़े इस बेहद महत्वपूर्ण मामले पर मजबूती से पैरवी की होती, तो इस तरह का निर्णय नहीं आता। उन्होंने केंद्र से संसद में कानून लाकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ कदम उठाने की मांग की।

Read more: Hindenburg: हिंडनबर्ग रिसर्च ने भारत में फिर मचाई हलचल, अब कौन सी भारतीय कंपनी पर गिरेगी गाज?

जातीय जनगणना की मांग

मायावती ने जातीय जनगणना का भी मुद्दा उठाया और कहा कि यह केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है कि जातीय जनगणना करवाई जाए। बसपा तो पहले से ही इसके पक्ष में रही है। उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना से ही एससी-एसटी वर्गों की वास्तविक स्थिति का पता चल सकेगा और उनकी समस्याओं का सही सही समाधान हो सकेगा।

Read more: RG Kar hospital: महिला डॉक्टर की हत्या के मामले में एक गिरफ्तार, अर्धनग्न अवस्था में मिला था शव

भाजपा, कांग्रेस और सपा पर तीखा हमला

मायावती ने भाजपा, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर आरोप लगाया कि ये दल पहले से ही एससी-एसटी वर्गों के आरक्षण के खिलाफ रहे हैं। उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस, सपा और अन्य दलों ने आरक्षण और संविधान बचाने की बात कहकर इन वर्गों का समर्थन हासिल कर लिया, जिससे बसपा को नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि अब ये दल चुप बैठे हैं और इन्हें भी अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए।

Read more: Bangladesh Crisis: ‘हमें भारत आने दो’ पानी में खड़े होकर बांग्लादेशी हिंदुओं की अपील, सीमा सुरक्षा को लेकर BSF अलर्ट

हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में आरक्षण की मांग

मायावती ने मांग की है कि अब समय की जरूरत है कि हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के पदों में भी आरक्षण लागू किया जाए। इससे अनुसूचित जाति और जनजाति के लोगों को इन जगहों पर हिस्सेदारी मिल सकेगी। उन्होंने भाजपा पर सरकारी नौकरियों को खत्म कर आरक्षण को कमजोर करने का आरोप लगाया और कहा कि एससी-एसटी वर्ग के लिए आरक्षित पदों पर भर्ती न करके भाजपा ने कांग्रेस और सपा की तरह ही इन वर्गों का नुकसान किया है।

Read more: Gaza में मौतों का सिलसिला जारी! स्कूल पर Israel की बड़ी एयर स्ट्राइक, नमाज़ पढ़ रहे 100 से अधिक लोगों की मौत

केंद्र सरकार ने दी सफाई

केंद्र की एनडीए सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि आरक्षण में क्रीमीलेयर का फैसला लागू नहीं किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी सरकार किसी के साथ अन्याय नहीं होने देगी। सुप्रीम कोर्ट के फैसले से चिंतित एससी-एसटी वर्ग के सांसदों ने शुक्रवार को कैबिनेट बैठक से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। प्रधानमंत्री ने सांसदों को आश्वासन दिया कि आरक्षण में क्रीमीलेयर का प्रावधान लागू नहीं किया जाएगा। सांसदों ने कोटा के अंदर कोटा वाले फैसले को भी लागू न करने की मांग की थी, लेकिन प्रधानमंत्री ने इस पर विचार करने का आश्वासन दिया।

यह स्पष्ट है कि एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमीलेयर का प्रावधान सामाजिक और राजनीतिक रूप से संवेदनशील मुद्दा है। उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय में आरक्षण लागू करने की मांग पर भी गंभीरता से विचार किया जाना चाहिए, ताकि न्यायपालिका में भी सभी वर्गों की उचित प्रतिनिधित्व सुनिश्चित हो सके।

Read more: PM Modi in Wayanad: केरल में बाढ़ पीड़ितों से मिलने पहुंचे PM मोदी, भूस्खलन प्रभावित इलाकों का किया हवाई सर्वेक्षण

Share This Article
Exit mobile version