SC से ममता सरकार को झटका,Sandeshkhali मामले में CBI जांच का आदेश बरकरार

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
SC से ममता सरकार को झटका

Sandeshkhali: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की ओर से पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार को बड़ा झटका लगा है. सुप्रीम कोर्ट ने कलकत्ता हाईकोर्ट (Calcutta High Court) के फैसले को चुनौती देने वाली बंगाल सरकार की याचिका को खारिज कर दिया है,जिसमें संदेशखाली में महिलाओं के यौन शोषण, जमीन हथियाने और राशन घोटाले से जुड़े सभी मामलों में सीबीआई जांच का आदेश दिया गया था. कलकत्ता हाईकोर्ट ने अपने फैसले में संदेशखाली के मामलों में सीबीआई जांच का आदेश दिया था. इस फैसले को ममता सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. संदेशखाली मामले में टीएमसी से निष्कासित नेता शाहजहां शेख पर यौन उत्पीड़न (Sexual Harassment) और जमीन हड़पने के आरोप लगे थे, जिसे लेकर विपक्ष ने ममता सरकार पर तीखे हमले किए थे.

Read More: Rupauli उपचुनाव: RJD-JDU की प्रतिष्ठा का सवाल, बीमा भारती ने पार्टी को कहा अलविदा

ममता सरकार के रवैये पर उठाए सवाल

ममता सरकार के रवैये पर उठाए सवाल

आपको बता दे कि सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने याचिका को खारिज करते हुए ममता सरकार के रवैये पर भी सवाल उठाए है. अदालत ने कहा कि सरकार किसी शख्स को बचाने की कोशिश क्यों कर रही है. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने ममता सरकार के रवैये पर भी सवाल उठाया. इससे पहले 29 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई के दौरान जस्टिस गवई ने कहा था कि राज्य सरकार किसी व्यक्ति को बचाने के लिए याचिकाकर्ता के रूप में क्यों आई है. इस पर ममता सरकार के वकील जयदीप गुप्ता ने कहा था कि राज्य सरकार की लगातार कार्रवाई के बावजूद यह टिप्पणी आई है.

Read More: Nepal की ओर से छोड़े गए पानी से बढ़ा बाढ़ का खतरा UP के कई जिले हुए प्रभावित

अभिषेक मनु सिंघवी ने सुनवाई टालने की मांग की थी

अभिषेक मनु सिंघवी ने सुनवाई टालने की मांग की थी

बताते चले कि सुनवाई के दौरान ममता सरकार (Mamata government) की ओर से पेश वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने इस मामले में सुनवाई टालने की मांग की थी. उन्होंने कहा था कि याचिका किसी अन्य कारण से लगाई गई है और इसे स्थगित करने की आवश्यकता है. सोमवार को हुई सुनवाई के दौरान सिंघवी ने तर्क दिया कि यह याचिका सिर्फ संदेशखाली से संबंधित नहीं है, बल्कि राशन घोटाले से भी जुड़ी है, जिसमें 43 एफआईआर दर्ज हैं.

Read More: Jharkhand में फिर एक बार हेमंत सोरेन सरकार…विधानसभा में पेश किया विश्वास प्रस्ताव,BJP ने किया विरोध प्रदर्शन

सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने दलीलों को खारिज किया

सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने दलीलों को खारिज किया

हालांकि, सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की बेंच ने उनकी दलीलों को खारिज कर दिया और याचिका को खारिज कर दिया. अदालत ने स्पष्ट किया कि वह उच्च न्यायालय के फैसले को चुनौती देने वाले तर्कों से सहमत नहीं है. यह मामला ममता बनर्जी सरकार (Mamata Banerjee government) के लिए एक बड़ा झटका है, क्योंकि अदालत ने राज्य सरकार की याचिका को खारिज कर दिया है और उच्च न्यायालय के सीबीआई जांच के आदेश को बरकरार रखा है. यह फैसला सरकार की निष्पक्षता और पारदर्शिता पर भी सवाल खड़े करता है.

Read More: Rupauli उपचुनाव: RJD-JDU की प्रतिष्ठा का सवाल, बीमा भारती ने पार्टी को कहा अलविदा

Share This Article
Exit mobile version