‘‘संविधान बचाओ, PDA जन चौपाल” का हुआ आयोजन

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Lucknow: बाबा साहब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर वाहिनी द्वारा आयोजित ‘‘संविधान बचाओ, पीडीए जन चौपाल” रसूलाबाद क़स्बा जनपद कानपुर देहात में सम्पन्न हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता अरुण कुमार उर्फ़ बबलू राजा, तथा संचालन हाजी फैजान खां ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अम्बेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाई लाल भारती ने कहा कि पीडीए बहुजन समाज के लिए बहुत बड़ी ताक़त है, जो भाजपा को हटाने के लिए पर्याप्त है। बाबा साहब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर का लिखा हुआ संविधान खतरे में है. लोकतंत्र की हत्या हो रही है, तथा आरक्षण को खत्म किया जा रहा है। ऐसी परिस्थिति में बहुजन समाज लामबंद होकर भाजपा को सत्ता से बेदखल करे।

read more: बुंदेली समाज ने आयोजित किया स्वर्गीय Pushkal Singh Memorial समारोह,उनके संघर्षों को किया याद

अखिलेश यादव का साथ देने की कही बात

इसी कड़ी में आगे भारती ने कहा कि खास करके दलित समाज से अपील किया कि 2024 के चुनाव में संविधान को बचाने व लोकतंत्र की रक्षा करने हेतु पूरी ताकत के साथ अखिलेश यादव का साथ दें। पीडीए कार्यक्रम में दलित समाज के लोगों ने नारा लगाया कि बाबा साहब का मिशन अधूरा, अखिलेश यादव करेंगे पूरा।

इस अवसर रचना सिंह पूर्व प्रत्याशी बिलहौर, विनायक सोनकर राष्ट्रीय सचिव अम्बेडकर वाहिनी, प्रदीप प्रजापति राष्ट्रीय सचिव, सुरेश गौतम, जागेशवर कैथाल, नीता सचान प्रदेश महासचिव महिला सभा, दिलीप पाल ज़िलाध्यक्ष अम्बेडकर वाहिनी, राजेंद्र बहादुर राजपूत विधानसभा अध्यक्ष रसूलाबाद, आर पी पाल, बीरेन्द्र शंखवार, यदुनाथ शंखवार, हरी राम कुरील, ललित कोरी, विनय यादव ब्लाक प्रमुख, विश्राम सिंह यादव, किशन शर्मा, गोपाल गुप्ता, राजू सिंह गौर, डा. नरेंद्र, चन्द्र शेखर शंखवार, सीता शंखवार, रेनू गौतम, आदि लोग उपस्थित थे। पदाधिकारियों ने इस अवसर पर बाबा साहब स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।

संविधान बचाओ पीडीए जन चौपाल आयोजित

रसूलाबाद जनपद-कानपुर देहात अन्तर्गत झींझक के पास ग्राम अर्जुनापुरवा में संविधान बचाओ पीडीए जन चौपाल आयोजित हुआ। जिसकी अध्यक्षता राम स्वरूप दोहरे, तथा संचालन बृज किशोर राजपूत ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अम्बेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाई लाल भारती ने दलित समाज से कहा कि संविधान व आरक्षण को बचाने के लिए 2024 लोकसभा चुनाव में अखिलेश यादव का साथ दें। दो दिन पहले पार्लियामेंट में प्रधानमंत्री मोदी ने खुलकर आरक्षण का विरोध किया है। अभी भी सोचने व समझने का समय है। भाजपा मुफ़्त का राशन देकर बहुजन समाज को ग़ुलाम व पंगु बनाना चाहती है।

ये लोग रहे शामिल

पीडीए जन चौपाल में प्रमुख रूप से मुख राम शंखवार ग्राम प्रधान, राज कुमार शंखवार कोटेदार, प्रशांत पाल, सोनू यादव, गुडडू यादव, दिलीप पाल, कुँवर सिंह दोहरे, मूल चंद बाथम, राज कुमार कुशवाहा, राजवीर कश्यप, सर्वेश प्रधान, रुबी यादव, देवी दयाल, कुंवर सिंह दोहरे, मूल चंद बाथम, राजकुमार कुशवाहा, लालजी पाल, आज़ाद शंखवार, मंजू शंखवार, संजय शंखवार, बृजेश शंखवार, विनीता शंखवार, कमला शंखवार, राम गोपाल शंखवार, प्रताप शंखवार, पुत्तन शंखवार, राजू शंखवार, जगत पाल शंखवार, मंगला शंखवार आदि शामिल रहे।

read more: 2 हफ्तों के अदंर धामी सरकार ने एक बार फिर IAS और PCS अफसरों का किया तबादला

Share This Article
Exit mobile version