Saurabh Murder Case: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में हुए सौरभ राजपूत के मर्डर मामले में पुलिस को अब तक की जांच में कई चौंकाने वाली जानकारी मिली है। सोमवार को पुलिस साहिल और मुस्कान के बयान दर्ज करने के लिए जेल जाएगी। सूत्रों के मुताबिक पुलिस आरोपियों से उनके पासपोर्ट और अन्य अहम जानकारी के बारे में भी पूछताछ करेगी। इसके अलावा, पुलिस कोर्ट में आरोपियों के 5 दिन के रिमांड की अर्जी दाखिल करेगी, ताकि जांच में और गहराई से जानकारी जुटाई जा सके।
क्राइम सीन रीक्रिएट करने की योजना

सूत्रों के अनुसार, पुलिस आरोपियों से उनके रिमांड पर 5 दिनों के लिए पूछताछ करने की उम्मीद कर रही है। इस दौरान क्राइम सीन को रीक्रिएट कर आरोपियों से हत्या की असली वजह जानने की कोशिश की जाएगी। पुलिस ने इस बाबत न्यायालय में एक अर्जी दाखिल करने का भी ऐलान किया है। इस पूरे मामले में अभी तक बहुत कुछ अनकहा और चौंकाने वाला सामने आया है, जिससे पुलिस की जांच अब और तेज हो गई है।
हिमाचल प्रदेश में छिपे थे आरोपी
पुलिस के मुताबिक, मेरठ में हत्या करने के बाद आरोपी साहिल और मुस्कान हिमाचल प्रदेश भाग गए थे। पुलिस की एक टीम ने हिमाचल प्रदेश में जाकर जांच की और पाया कि दोनों ने शिमला के विक्ट्री टनल के पास एक होटल में रूम लिया था। होटल वाले से दोनों ने कहा था कि उनकी हाल ही में शादी हुई है और वे हनीमून के लिए हिमाचल आए हैं। इसके बाद, 10 मार्च को दोनों कसोल पहुंचे और 16 मार्च तक वहां रुके। पुलिस ने यह भी पता लगाया है कि दोनों ने कसोल में होटल पूर्णिमा में भी ठहरने का दावा किया था और होटल कर्मचारियों से कहा था कि वे पति-पत्नी हैं।
सट्टेबाजी और नशे का खुलासा

आपको बता दे कि, जांच में यह भी सामने आया है कि साहिल नशे का सेवन करने के साथ-साथ क्रिकेट मैचों पर सट्टा भी लगाता था। सट्टे में जीते पैसों से वह मुस्कान के साथ मिलकर मौजमस्ती करता था। पुलिस को यह जानकारी मिली है कि साहिल किसी बुकी के संपर्क में था और सौरभ के साथ उसका सट्टे के लिए गहरा जुड़ाव था। इस दौरान यह भी खुलासा हुआ है कि सौरभ हर महीने मुस्कान को 25 से 50 हजार रुपये खर्च करने के लिए देता था। इसके अलावा, पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी पर भी साहिल ने सट्टा लगाया था।
मर्डर के पीछे की असली वजह का खुलासा जल्द होगा

पुलिस अब साहिल और मुस्कान से पूछताछ करके सौरभ राजपूत की हत्या की असली वजह का पता लगाने की कोशिश कर रही है। आरोपियों को रिमांड पर लेकर उन स्थानों पर ले जाया जाएगा, जहां वे मर्डर के बाद रुके थे। पुलिस का मानना है कि आरोपियों की पूरी कहानी जानने से सौरभ की हत्या के कारणों का खुलासा होगा और जांच में तेजी आएगी।