Saudi Arabia alcohol Ban: हाल ही में एक खबर ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया जिसमें दावा किया गया कि सऊदी अरब, जो कि इस्लाम के पवित्र शहर मक्का और मदीना का देश है, वहाँ शराब पर 73 साल पुरानी पाबंदी को हटाया जा सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह बदलाव 2034 में होने वाले फुटबॉल वर्ल्ड कप की मेजबानी की तैयारियों के तहत किया जाएगा। लेकिन सोमवार को सऊदी अरब के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इन सभी दावों को पूरी तरह खारिज कर दिया। उन्होंने साफ कहा कि शराब पर प्रतिबंध हटाने की कोई योजना नहीं है और ये खबरें पूरी तरह से झूठी और निराधार हैं।
Read more : Earthquake:भूकंप से कांपा अफगानिस्तान… लगातार झटकों से दहशत, जानें कितनी रही तीव्रता
अफवाह की शुरुआत कहां से हुई?

यह अफवाह एक वाइन ब्लॉग से शुरू हुई थी, जिसे बाद में कुछ अंतरराष्ट्रीय मीडिया संस्थानों ने बिना पुष्टि किए प्रकाशित कर दिया। इस खबर ने सऊदी अरब जैसे रूढ़िवादी देश में तूफान ला दिया, जहाँ इस्लाम की शिक्षाओं के अनुसार शराब हराम मानी जाती है। समाज में चर्चा शुरू हो गई—कहीं यह बदलाव इस्लामिक मूल्यों के खिलाफ तो नहीं? सोशल मीडिया पर लोग पक्ष और विपक्ष में खुलकर बोलने लगे।
Read more : Trump Tariffs Warnings :US में बनाओ फोन, नहीं तो … Trump ने इस मोबाइल कंपनी को दी कड़ी चेतावनी
शराब अब भी ‘रेड लाइन’
सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (MBS) बीते कुछ वर्षों से देश को आधुनिक दिशा में ले जाने की कोशिश कर रहे हैं। 2017 से अब तक कई सामाजिक बदलाव हुए हैं—महिलाओं को ड्राइविंग की इजाजत मिली, सिनेमा हॉल खुले, म्यूजिक इवेंट्स शुरू हुए, और धार्मिक पुलिस की ताकत घटाई गई। लेकिन शराब अब भी सऊदी की “रेड लाइन” बनी हुई है। इसका मतलब है कि भले ही आधुनिकता की ओर कदम बढ़ाए जा रहे हों, लेकिन कुछ सीमाओं को लांघने का इरादा फिलहाल नहीं है।
Read more : Pakistan में फजीहत.. आर्मी चीफ मुनीर ने भारत की तस्वीर बताकर पीएम को दी चीन की सैन्य अभ्यास वाली फोटो!
क्या सच में खुली शराब की दुकान?
सच्चाई यह है कि रियाद में पिछले साल एक विशेष शराब दुकान खोली गई थी, लेकिन यह सिर्फ विदेशी राजनयिकों के लिए थी। यह दुकान आम जनता के लिए नहीं है। इससे पहले शराब सिर्फ डिप्लोमैटिक चैनल्स या ब्लैक मार्केट के जरिए उपलब्ध होती थी। इस नई दुकान ने विदेशी कर्मचारियों को थोड़ी सुविधा जरूर दी, लेकिन सऊदी नागरिकों के लिए शराब अभी भी वर्जित है।
Read more : Apple iPhone: ट्रंप ने iPhone को लेकर कह दी ये बात, जान आप हो जाएंगे हैरान…
शराब पीने की कड़ी सजा
सऊदी अरब में शराब पीना कानूनी अपराध है। अगर कोई शराब पीते हुए पकड़ा जाता है, तो उसे भारी जुर्माना, जेल, या देश से निकाले जाने जैसी सजा का सामना करना पड़ता है। देश के कानून इस विषय में बेहद सख्त हैं और आम जनता भी इस पर कड़ा रुख अपनाती है।