लीला मंचन के दौरान सरेशाम चोर को हुई फांसी..

Mona Jha
By Mona Jha

गोण्डा संवावददाता : भूपेंद्र तिवारी

गोण्डा : खबर गोण्डा जिले के करनैलगंज से है जहां के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में लीला मंचन के दौरान एक चोर कों हत्या के मामले मे सरेशाम फाँसी के फंदे पर लटका दिया गया। जिसे देख कर लोग अचंभित रह गए। दरअसल करनैलगंज में रामलीला के दौरान फांसी के नाटक का मंचन सैकड़ो वर्षों से होता आ रहा है। जहां फांसी के नाटक कों सजीव रूप से मंचन किया गया।

Read more :मुस्लिम कारीगरों द्वारा तैयार किया गया रावण का पुतला

मंचन के दौरान दिखाया गया कि मेले में एक व्यापारी काबुल से व्यापार करने आता है तभी एक बदमाश द्वारा सौदागर के पुत्र की हत्या कर सामान को लूट लिया जाता है।जहाँ रामलीला के पुलिस कलाकार द्वारा चोर को पकड़ कर रामलीला के कोर्ट में पेश किया जाता हैं,जहाँ वकीलों में बहस व रामलीला के डॉक्टर के रिपोर्ट के पश्चात हत्यारे को हजारों दर्शकों की मौजूदगी में प्रतिमात्मक रूप से हत्यारे को फाँसी के फंदे पर लटका दिया जाता है।

एक छात्रा को एक दिन के लिए गुलावठी कोतवाली का प्रभारी बनाया गया…

बुलंदशहर संवावददाता: इकराम खान

बुलंदशहर : UP के बुलंदशहर से है जहां एक छात्रा को एक दिन के लिए गुलावठी कोतवाली का प्रभारी बनाया गया। लॉ की छात्रा पद्माक्षी कौशिक को गुलावठी कोतवाली का 1 दिन के लिए निरीक्षक बनाया गया इस दौरान प्रभारी बनी पद्मावती कौशिक ने थाने पर आई महिला फरियादियों की फरियाद सुनी और उनके जल्द निवारण के लिए संबंधित को दिशा निर्देश दिए। पद्मावती कौशिक का कहना है यदि सभी पुलिसकर्मी ईमानदारी के साथ काम करें तो समाज में घट रहे हैं अपराध पर अंकुश लगाया जा सकता है।

Read more :होटल के कमरे में 23 वर्षीय युवती की मौत, जानें पुरा मामला…

अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे..

साथ ही पद्मावती कौशिक में आम आदमी को भी जागरूक व कर्तव्य निष्ठ बनने की बात कही है। वहीं प्रभारी बनी पद्मावती कौशिक ने थाने के समस्त स्टाफ की सराहना की और उनके सहयोग की भूरि भूरि प्रशंसा की है। लॉ छात्रा पद्माक्षी कौशिक ने कहा है यदि भविष्य में उन्हें इस तरह की जिम्मेदारी दी जाती है तो पूरी निष्ठा के साथ अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे।

Share This Article
Exit mobile version