Bangladesh संकट पर सर्वदलीय बैठक में AAP के प्रतिनिधि को शामिल न करने पर संजय सिंह ने उठाए सवाल

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
sanjay singh

Sanjay Singh On All Party Meet: आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बांग्लादेश (Bangladesh) संकट पर आयोजित सर्वदलीय बैठक में उनकी पार्टी के किसी प्रतिनिधि को शामिल न किए जाने पर आपत्ति जताई है. उन्होंने इस मुद्दे पर सरकार की नीतियों और राजनीति के प्रभाव को लेकर सवाल उठाए हैं. संजय सिंह ने आरोप लगाया कि सरकार ने जानबूझकर आम आदमी पार्टी को सर्वदलीय बैठक में शामिल नहीं किया, जो राष्ट्रीय सुरक्षा के महत्वपूर्ण मुद्दे पर चर्चा करने के लिए बुलाई गई थी. उन्होंने सवाल किया कि क्या अब राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर भी राजनीति हावी हो जाएगी. उनका कहना था कि ऐसे मुद्दों पर सभी दलों को एक साथ आकर काम करना चाहिए, न कि किसी विशेष पार्टी को नजरअंदाज करना चाहिए.

Read More: Paris Olympic में Vinesh Phogat का जोरदार पंच,टोक्यो ओलंपिक की गोल्ड मेडलिस्ट को दी करारी शिकस्त

विदेश मंत्री एस जयशंकर का बयान

विदेश मंत्री एस जयशंकर का बयान

बताते चले कि विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस बैठक में बांग्लादेश की मौजूदा स्थिति पर जानकारी दी और सभी राजनीतिक दलों के समर्थन के लिए उनकी सराहना की. उन्होंने बताया कि बांग्लादेश (Bangladesh) में हिंसा और अस्थिरता के चलते शेख हसीना ने भारत आने की अनुमति मांगी थी.एस जयशंकर ने कहा कि सरकार बांग्लादेश की स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है और सभी दलों ने इस मुद्दे पर चिंता जताई है.

संजय सिंह का बयान

संजय सिंह का बयान

संजय सिंह ने विदेश मंत्री एस जयशंकर के बयान को सुनने के बाद कहा कि, “एस जयशंकर ने बांग्लादेश (Bangladesh) की स्थिति के बारे में जानकारी दी और चूंकि यह राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मामला है, हमने कोई सवाल नहीं उठाया. लेकिन, यह अफ़सोसजनक है कि बांग्लादेश संकट जैसे गंभीर मुद्दे पर भी राजनीति हावी रही.” उन्होंने यह भी कहा कि आम आदमी पार्टी, जो एक राष्ट्रीय दल है और राज्यसभा में 10 सांसदों के साथ लोकसभा में 3 सांसदों की प्रतिनिधित्व करती है, को सर्वदलीय बैठक में शामिल न करके सरकार ने एक महत्वपूर्ण अवसर को नजरअंदाज किया है.

Read More: Paris Olympic 2024 में Neeraj Chopra का जलवा,एक ही थ्रो में कर दिया कमाल फाइनल राउंड में की एंट्री

सरकार पर उठाए सवाल

सरकार पर उठाए सवाल

संजय सिंह के बयान से स्पष्ट है कि वे बांग्लादेश (Bangladesh) संकट पर सर्वदलीय बैठक में पार्टी की अनुपस्थिति को लेकर सरकार की नीतियों और राजनीति के प्रभाव पर चिंता व्यक्त कर रहे हैं. उनका कहना है कि राष्ट्रीय सुरक्षा के मामलों पर सभी दलों को मिलकर काम करना चाहिए और किसी भी पार्टी को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए.

Read More: Himachal Pradesh के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का Kangana Ranaut ने किया दौरा,राज्य सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

Share This Article
Exit mobile version