Sanjay Singh On PM Modi: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने भाजपा की केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है।उन्होंने BJP पर 5जी स्पेक्ट्रम घोटाले का आरोप लगाया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि 150 सांसदों को सदन से निलंबित करने के बाद ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर स्पेक्ट्रम लाइसेंस देने की नीति पास कर दी, जबकि इसी नीति का 2012 में नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के लोग घूम-घूम कर विरोध करते थे, भाजपा अब इस नीति को सुप्रीम कोर्ट से पास कराना चाहती है, उन्होंने कहा कि यह भाजपा का 5जी स्पेक्ट्रम घोटाला है, इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो एक-एक रुपये का हिसाब लेंगे।
Read more : ‘पहले चरण के मतदान के बाद भाषा बदल गई’ जयराम रमेश का PM Modi पर वार
“पीएम मोदी दोस्तों के लिए इस देश के संसाधनों को नीलाम कर रहे “
वहीं सांसद संजय सिंह ने आगे कहा कि- 5जी घोटाला करने के लिए केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई हैं। इसका हम लोग विरोध करेंगे, वर्ष 2012 में इसी नीति का विरोध खुद बीजेपी ने किया था, पीएम मोदी दोस्तों के लिए इस देश के संसाधनों को नीलाम कर रहे हैं। कोयला, बिजली, पानी, एयरपोर्ट, पोर्ट और अन्य संसाधन मोदी ने अपने दोस्तों को बेच दिया है। अब 5जी स्पेक्ट्रम महाघोटाला करना चाहते हैं. सभी पार्टियों को एकजुट होकर इसके खिलाफ आवाज उठानी चाहिए।
Read more : किशनगंज सीट पर प्रचार के दौरान PM मोदी को लेकर ये क्या बोल गए असदुद्दीन ओवैसी?
“20 हजार करोड़ रुपये लेकर उनके दोस्त भाग गए”
उन्होंने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि-” पीएम मोदी कहते हैं कि झोला उठाकर चले जाएंगे, ऐसे कैसे चले जाएंगे,उन्होंने 15 लाख करोड़ रुपये पर क्यों डकैती डाली, अपने दोस्तों का 3.50 लाख करोड़ रुपये बैंक लोन क्यों माफ किया। 20 हजार करोड़ रुपये लेकर उनके दोस्त भाग गए, इसका जवाब कौन देगा, इंडिया गठबंधन की सरकार बनने के बाद एक एक रुपये का हिसाब लेकर बेईमानों से उसे वापस लिया जाएगा।
Read more : Congress दफ्तर के बाहर Robert Vadra के समर्थन में लगे पोस्टर,अमेठी से चुनाव लड़ने की अटकलों को मिली हवा
“PM मोदी पर भ्रष्टाचारियों का संरक्षण करने का आरोप “
आपको बता दें कि संजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भ्रष्टाचारियों का संरक्षण करने का आरोप लगाते हुए कहा कि -पीएम मोदी खुद को दुनिया का सबसे ताकतवर नेता बताते हैं, वह दुनिया के सबसे भ्रष्ट नेताओं के संरक्षक हैं, अजीत पवार को कोऑपरेटिव बैंक घोटाले का आरोपी बताते थे, 80 हजार करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार का आरोप भी लगाते थे। आज भाजपा में शामिल होने के बाद अजीत पवार और उनकी पार्टी को क्लीन चिट मिल गई। ऐसे अनेकों उदाहरण हैं।